बिलासपुर:भानुपल्ली-बैरी-बिलासपुर रेल लाइन पर हो रहे निर्माण कार्य के दौरान ब्लास्टिंग की जा रही है. जिसस ग्रामीणों के जलस्रतों को काफी नुकसान हो रहा है. बता दें कि इन दिनों भानुपल्ली-बैरी-बिलासपुर रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस परियोजना पर कई सुरंगों का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर ब्लास्टिंग की जा रही है. ब्लास्टिंग की वजह से एक ओर जहां जलस्रोत प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, ब्लास्टिंग के कारण ग्रामीणों के मकान में कंपन हो रहा है.
गांवों में जलसंकट का बना हुआ है खतरा:टनल निर्माण से स्वारघाट ब्लॉक के कई गांवों के प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख चुके हैं. पानी के लिए ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है. जिससे अब गांवों में जलसंकट का खतरा बना हुआ है. भानुपली से बैरी तक बन रहे रेलवे टनल निर्माण के लिए हो रही भारी ब्लास्टिंग से लोगों के मकानों में कंपकन हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जब से रेलवे सुरंग निर्माण का कार्य चालू हुआ है, तब से उनके जलस्रोत में पानी की काफी कमी हो गई है.