हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में BJYM ने किया पौधरोपण, 31 जुलाई तक एक लाख पौधे लगाने का टारगेट - भाजपा

श्री नैना देवी के ब्रह्मपुखर में भाजयुमो ने पौधरोपण किया. जानकारी के मुताबिक भाजयुमो प्रदेश में 24 जुलाई से पौधरोपण कर रही है. भाजयुमो द्वारा 31 जुलाई तक एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

BJYM Plantation in Shri Naina Devi
BJYM planted saplings in Shri Naina Devi

By

Published : Jul 29, 2020, 5:57 PM IST

बिलासपुर: बुधवार को भाजयुमो ने श्री नैना देवी अपर मंडल की पंचायत कोटला के ब्रह्मपुखर गांव में पौधरोपण किया. इस दौरान अर्जुन और जामुन के 285 पौधे रोपे गए. इस पौधा रोपण मे मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर मौजूद रहे.

भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने इस दौरान कहा कि युवा मोर्चा मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश मे 31 जुलाई तक एक लाख पौधों का रोपण करेगी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के आह्वान पर सभी संगठनात्मक 17 जिले आगामी 31 जुलाई तक एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे.

बिलासपुर.

जानकारी के मुताबिक भाजयुमो ने पौधे लगाने का अभियान 24 जुलाई से शुरू किया था. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश युवा मोर्चा बहुत ही सरहनीय काम कर रहा है.

सभी प्रदेश, जिला व मंडलों के पदाधिकारी और युवा मोर्चा सदस्य पौधरोपण का काम कर हरियाली का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी मे जलवायु को शुद्ध रखना भी इंसान का काम है.

कोरोना काल को हमें पॉजिटिव तरीके से लेकर कुछ सीखना चाहिए. प्रकृति को संजोकर रखने की आवश्यकता है. इस काम को सभी को करना चाहिए. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता पवन ठाकुर सहित भाजयुमो के 80 कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें :बिलासपुर में मूसलाधार बारिश शुरू, लोगों को मिली गर्मी से राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details