बिलासपुर: बुधवार को भाजयुमो ने श्री नैना देवी अपर मंडल की पंचायत कोटला के ब्रह्मपुखर गांव में पौधरोपण किया. इस दौरान अर्जुन और जामुन के 285 पौधे रोपे गए. इस पौधा रोपण मे मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर मौजूद रहे.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने इस दौरान कहा कि युवा मोर्चा मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश मे 31 जुलाई तक एक लाख पौधों का रोपण करेगी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के आह्वान पर सभी संगठनात्मक 17 जिले आगामी 31 जुलाई तक एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे.
जानकारी के मुताबिक भाजयुमो ने पौधे लगाने का अभियान 24 जुलाई से शुरू किया था. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश युवा मोर्चा बहुत ही सरहनीय काम कर रहा है.