बिलासपुर: घुमारवीं पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है. बीजेपी समर्थित रमेश ठाकुर अध्यक्ष और सतीश ठाकुर घुमारवीं पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बने हैं. घुमारवीं बीडीसी में बीजेपी की जीत से सूबे के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग और बीजेपी विधायक सुभाष ठाकुर का कद बढ़ा है.
समर्थकों में जश्न का माहौल
बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है. मंत्री राजेंद्र गर्ग और विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में समर्थकों ने ब्लॉक से लेकर ददड़ी चौक तक रैली निकालकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग व सदर विधायक ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जीत की बधाई दी है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को एसडीएम शशि पाल शर्मा की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुआ. पंचायत समिति घुमारवीं के सभागार में सभी नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य मौजूद रहे. भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार ठाकुर ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस समर्थित पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.