हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं बीडीसी पर बीजेपी का कब्जा, रमेश ठाकुर अध्यक्ष व सतीश कुमार बने उपाध्यक्ष - हिमाचल के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग

बीजेपी समर्थित रमेश ठाकुर अध्यक्ष और सतीश ठाकुर घुमारवीं पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बने हैं. बीजेपी की जीत पर सूबे के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग और विधायक सुभाष ठाकुर ने बधाई दी है. समर्थकों ने बीजेपी की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया.

जीत का जश्न
जीत का जश्न

By

Published : Feb 3, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 9:12 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं पंचायत समिति के चुनावों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है. बीजेपी समर्थित रमेश ठाकुर अध्यक्ष और सतीश ठाकुर घुमारवीं पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बने हैं. घुमारवीं बीडीसी में बीजेपी की जीत से सूबे के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग और बीजेपी विधायक सुभाष ठाकुर का कद बढ़ा है.

समर्थकों में जश्न का माहौल

बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है. मंत्री राजेंद्र गर्ग और विधायक सुभाष ठाकुर की अगुवाई में समर्थकों ने ब्लॉक से लेकर ददड़ी चौक तक रैली निकालकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग व सदर विधायक ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जीत की बधाई दी है.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक बुधवार को एसडीएम शशि पाल शर्मा की अध्यक्षता में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुआ. पंचायत समिति घुमारवीं के सभागार में सभी नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य मौजूद रहे. भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार ठाकुर ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस समर्थित पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

रमेश ठाकुर को मिले 18 मत

इसके उपरांत मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. रमेश ठाकुर को 18 और सुरेंद्र सिंह को 16 मत पड़े. मतों की गिनती के बाद रमेश ठाकुर को अध्यक्ष पद के लिए विजय घोषित कर दिया गया. उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्य सतीश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मधुपाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनावी प्रक्रिया के बाद सतीश कुमार को विजयी घोषित किया गया. सतीश कुमार को 19 जबकि मधु पाल को 15 वोट पड़े.

शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रक्रिया संपन्न

एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. अध्यक्ष पद के लिए रमेश कुमार ठाकुर और उपाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार विजय घोषित किए गए हैं. अधिसूचना जारी होने के उपरांत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.ये भी पढ़ें:

ठियोग बीडीसी पर बीजेपी ने किया कब्जा, यशोदा गंधर्व अध्यक्ष और योगेश दत्त उपाध्यक्ष बने

Last Updated : Feb 3, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details