हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश प्रवक्ता का कांग्रेस पर तंज, कहा- खुद के गिरेबां में झांकने की जरूरत - BJP targeted congress

स्वास्थ्य घोटाले को लेकर कांग्रस की तरफ से प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को खुद के गिरेबान में छाकंने की नसीहत दे डाली.

BJP state spokesperson is targeted  Congress
BJP प्रदेश प्रवक्ता का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Jun 15, 2020, 4:43 PM IST

बिलासपुर: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के मुख्यमंत्री आय से अधिक संपत्ति मामले पर खुद कोर्ट से जमानत लेकर बैठे हैं. कांग्रेस आए दिन भाजपा सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है. उन्होंने कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा है कि जब उनके मुख्यमंत्री आय से अधिक संपत्ति मामले में पाए गए थे तो क्या उन्होंने तब मुख्यमंत्री से त्यागपत्र मांगा था.

रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. अगर यह सरकार पर आरोप लगा रही है तो वह उनको सत्य करके भी बताए. प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखें.

वीडियो रिपोर्ट

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता के पास सच साबित करने का सबूत तक नहीं है. कांग्रेस अपनी पुरानी आदतों को अभी भी छोड़ नहीं रही है. अपनी हरकतों के कारण आज कांग्रेस कितनी बैक फूट पर आ गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेंस पर स्टीक है. अगर कोई भ्रष्टाचार करता है तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहे राजीव बिंदल ने बिना किसी संलिप्तता के आधार पर ही अपना इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस सरकार ने प्रदेशाध्यक्ष पर निराधार आरोप लगाए तो प्रदेशाध्यक्ष ने निराधार आरोपों की बिना जांच पड़ताल किए ही उन्होंनें अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस से साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार के किसी भी नेता और कार्यकर्ता को पद का लोभ नहीं है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष स्वयं जमानत पर चले हुए हैं. पूरी की पूरी कांग्रेस सरकार जमानत पर है. वह दूसरों से क्या इस्तीफा मांगेंगे. इस मौके पर भाजपा बिलासपुर के मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा भी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details