बिलासपुर: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के मुख्यमंत्री आय से अधिक संपत्ति मामले पर खुद कोर्ट से जमानत लेकर बैठे हैं. कांग्रेस आए दिन भाजपा सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है. उन्होंने कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा है कि जब उनके मुख्यमंत्री आय से अधिक संपत्ति मामले में पाए गए थे तो क्या उन्होंने तब मुख्यमंत्री से त्यागपत्र मांगा था.
रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. अगर यह सरकार पर आरोप लगा रही है तो वह उनको सत्य करके भी बताए. प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखें.
रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता के पास सच साबित करने का सबूत तक नहीं है. कांग्रेस अपनी पुरानी आदतों को अभी भी छोड़ नहीं रही है. अपनी हरकतों के कारण आज कांग्रेस कितनी बैक फूट पर आ गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेंस पर स्टीक है. अगर कोई भ्रष्टाचार करता है तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.