बिलासपुर:भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद अब हिमाचल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी अहम होगी. चार व पांच फरवरी को ऊना में होने जा रही इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में लक्ष्य से चूक पर चिंतन करने के अलावा आगे की भूमिका का निर्धारण किया जाएगा. साथ ही सरकार के जनविरोधी निर्णयों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और जहां सहयोग की जरूरत होगी वहां पर सहयोग करेंगे. यह बात विजयपुर स्थित नड्डा निवास में हरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन में पहुंचे बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कार्यसमिति की यह पहली बैठक होने जा रही है. हालांकि चुनाव में जिस लक्ष्य के साथ चले उसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. इस पर मंथन किया जाएगा और अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को पार्टी ने रोडमैप तैयार कर कार्य भी शुरू कर दिया है. इस कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का मंडी जिले में दो दिन का प्रवास रहा और आगे भी संसदीय क्षेत्रवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी योजनावद्ध ढंग से काम करेगी और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी.