हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए इंतजार होगा खत्म, जनवरी में भाजपा को मिलेगा नया कप्तान - Satpal Satti bilaspur tour

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नेताओं सहित जनता की गढ़ी नजर जनवरी माह में साफ हो जाएगी. नए साल के शुरुआती सप्ताह में ही हिमाचल भाजपा को नया कप्तान मिलेगा

Satpal Satti bilaspur tour
जनवरी में भाजपा को मिलेगा नया कप्तान

By

Published : Dec 21, 2019, 10:36 AM IST

बिलासपुर: नए साल के शुरुआती सप्ताह में ही हिमाचल भाजपा को नया कप्तान मिलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नेताओं सहित जनता की गढ़ी नजर जनवरी माह में साफ हो जाएंगी.

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि 27 दिसंबर को शिमला में हो रही रैली को लेकर पार्टी हाईकमान थोड़ा व्यस्त है, जिसके कारण अभी तक यह फैसला सामने नहीं आया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल पर सत्ती ने कहा कि अगर भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एक ही जिले से हो सकते हैं तो हिमाचल में राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष एक ही जिले से क्यों नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी हाईकमान को उचित लगेगा वही निर्णय अंतिम होगा. प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए चुने जाने वाले नेताओं की योग्यता के रूप में उनका पार्टी के प्रति योगदान व संगठन का अनुभव दोनों ही देखे जाते हैं.

वहीं, एनआरसी और सीएए को लेकर पुछे गए सवाल पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए एनआरसी व सीएए बिल को लेकर कांग्रेस, वामपंथी दल व कुछ अन्य राजनीतिक संगठन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों मे डर पैदा कर रहे है. ये दल देश मे अराजकता फैलाने की कोशिश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: राहत देने के लिए बाजार में आया अफगानी और तुर्की का प्याज, लोगों की मांग महंगाई कम करे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details