बिलासपुरः भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं नयना देवी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के नाम पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर राजनीति कर रहे हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी संकट की इस घड़ी में कांग्रेस की राजनीति की कड़ी निंदा करती है. इस वैश्विक बीमारी से निपटने के लिए कांग्रेस को रचनात्मक सहयोग करना चाहिए. कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी से लोगों का मनोबल गिरता है.
रणधीर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेडिकल इमरजेंसी में समाज के प्रत्येक वर्ग को इस बीमारी से निपटने के लिए अपना सहयोग करना चाहिए.