हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बिलासपुर में बोले नड्डा- कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति से समाज को बांटा

By

Published : Oct 26, 2022, 5:29 PM IST

बिलासपुर के विजयपुर में अपने आवास पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के नाम पर हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे. (JP Nadda Target Congress) पढ़ें पूरी खबर...

jp nadda in bilaspur
जेपी नड्डा का बिलासपुर दौरा

बिलासपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पर दलितों के साथ अन्याय करने और अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए उन्हें वोट बैंक के रूप में प्रयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुए समाज को बांटने का प्रयास किया है. इसके विपरीत भाजपा ने समाज के अन्य वर्गों की तरह दलितों का भी पूरा ध्यान रखा. कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया है. उन्हें भारत रत्न सम्मान से नवाजने का काम भाजपा सरकार के समय में ही हुआ है. ( BJP SC Morcha Bilaspur) (JP Nadda In Bilaspur)

बुधवार को विजयपुर में अपने आवास पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के नाम पर हमेशा वोट बैंक की राजनीति की. खुद को उनका हितैषी बताने के लिए घड़ियाली आंसू भी खूब बहाए. कांग्रेस दलितों के कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठाकर उनमें यह गलत धारणा पैदा करने का भी लगातार प्रयास करती रही कि यदि भाजपा सत्ता में आएगी तो वह उनसे आरक्षण छीन लेगी. इसके पीछे कांग्रेस की यह मंशा भी हमेशा रही कि समाज में दूरी बनी रहे, जिससे वह फूट डालकर राज करने के मकसद में कामयाब होती रहे. (JP Nadda Target Congress)

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर को भी नहीं छोड़ा था. कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गांधी को भारत रत्न का सम्मान दे दिया गया. डाॅ. अंबेडकर सही मायनों में इस सम्मान के हकदार थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें दरकिनार किया. इतना ही नहीं, डाॅ. अंबेडकर के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रत्याशी भी मैदान में उतार दिया, जिसकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसा करके कांग्रेस ने पूरे दलित समाज का अपमान किया था.

डाॅ. अंबेडकर के देश के प्रति योगदान को देखते हुए अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय उन्हें भारत रत्न सम्मान से नवाजा गया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलितों का असली हितैषी कौन है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए वे ईमानदारी से मेहनत करें. हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनने पर पहले की तरह दलितों के हितों की रक्षा करने और उनके उत्थान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

ये भी पढ़ें:नहीं मान रहे बिलासपुर जिले में बागी नेता, जेपी नड्डा का बढ़ा रुकने का शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details