बिलासपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पर दलितों के साथ अन्याय करने और अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए उन्हें वोट बैंक के रूप में प्रयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुए समाज को बांटने का प्रयास किया है. इसके विपरीत भाजपा ने समाज के अन्य वर्गों की तरह दलितों का भी पूरा ध्यान रखा. कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया है. उन्हें भारत रत्न सम्मान से नवाजने का काम भाजपा सरकार के समय में ही हुआ है. ( BJP SC Morcha Bilaspur) (JP Nadda In Bilaspur)
बुधवार को विजयपुर में अपने आवास पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के नाम पर हमेशा वोट बैंक की राजनीति की. खुद को उनका हितैषी बताने के लिए घड़ियाली आंसू भी खूब बहाए. कांग्रेस दलितों के कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठाकर उनमें यह गलत धारणा पैदा करने का भी लगातार प्रयास करती रही कि यदि भाजपा सत्ता में आएगी तो वह उनसे आरक्षण छीन लेगी. इसके पीछे कांग्रेस की यह मंशा भी हमेशा रही कि समाज में दूरी बनी रहे, जिससे वह फूट डालकर राज करने के मकसद में कामयाब होती रहे. (JP Nadda Target Congress)