बिलासपुरःअपने गृहक्षेत्र पहुंचेभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचायत चुनाव में अपना वोट डालने के दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर रही है और इस मसले में बातचीत के लिए तैयार है.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में वार्ता ही रास्ता है. ऐसे में बातचीत से ही रास्ता निकलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के लिए हमेशा मोदी सरकार बेहतर सोच लेकर आगे बढ़ रही है. किसानों की मांगों के बारे में फिर से मंत्रालय में चर्चा की जाएगी और अब उन्हें पूरी उम्मीद है किसान एक बार फिर से अपने खेतों में काम करते नजर आएंगे.
'यूपीए सरकार ने एमएसपी क्योंं नहीं बढ़ाया'
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एपीएमसी मंडियों को लेकर झूठ फैला रहे हैं. वहीं, उन्होने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने अपने समय में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों रोके रखा और एमएसपी क्योंं नहीं बढ़ाया. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि वे कब किसानों को भड़काने से रूकेंगे.
'पश्चिम बंगाल में भाजपा फहराएगी जीत का परचम'
वहीं, जेपी नड्डा ने बताया कि वे इसी महीने के अंतिम सप्ताह केरल में जा रहे हैं. इससे पहले वह 21 और 22 जनवरी को यूपी जाएंगे. यूपी में राजनीति की पूरी नब्ज टटोली जाएगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा जीत का परचम फहराएगी. वहां पर ममता बनर्जी की सरकार से जनता भी परेशान हो चुकी है.
'एम्स में जल्द होगी स्टाफ की नियुक्ति'
आगे जेपी नड्डा ने एम्स के बारे में कहते हुए कहा कि स्टाफ की नियुक्तियों को लेकर कुछ दिक्कतें पेश आ रही हैं. वे दिल्ली जा रहे हैं और बुधवार को वे एम्स में नियुक्तियों के बारे दिल्ली में अधिकारियों से चर्चा करेंगे. एम्स में हर संभव ओपीडी और अन्य सुविधाएं जल्द शुरू होंगी. उन्होंने कहा कि एम्स को लेकर अभी तिथि नहीं बते सकता हैं, लेकिन जल्द ही यहां सेवाएं शुरू होंगी.
जेपी नड्डा ने कहा कि वे देश में भाजपा विकास और नीतियों के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है. जहां भी चुनाव होने हैं, वहां के वो अधिकतर चुनावी दौरे पूरे कर चुके हैं. इस अवसर पर विधायक जेआर कटवाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश ठाकुर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बिंदल का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार, जनता देगी जवाब