बिलासपुरःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेपी नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा घर में ही पैर फिसलने से गिर गए. उनके पेट में चोट आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एनएल नड्डा के स्वास्थ्य में सुधार
जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा न होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल में लाया गया. सिटी स्कैन के बाद उन्हें वापस जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों के अनुसार अब उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है.