हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैर फिसलने से गिरे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, अस्पताल में भर्ती - JP Nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबियत बिगड़ गई है. जेपी नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा घर में ही पैर फिसलने से गिर गए. बिलासपुर के एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है. सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. ऑब्जर्वेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

JP Nadda's father hospitalized
पांव फिसलने के बाद अस्पताल में भर्ती जेपी नड्डा के पिता

By

Published : Feb 13, 2021, 8:00 PM IST

बिलासपुरःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेपी नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा घर में ही पैर फिसलने से गिर गए. उनके पेट में चोट आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एनएल नड्डा के स्वास्थ्य में सुधार

जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा न होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल में लाया गया. सिटी स्कैन के बाद उन्हें वापस जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों के अनुसार अब उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है.

वीडियो.

एनएल नड्डा की सभी रिपोर्ट सामान्य

सिटी स्कैन के बाद एनएल नड्डा को क्षेत्रीय अस्पताल के वीआईपी वार्ड में एडमिट किया है. उनके सिटी स्कैन व एक्सरे की रिपोर्ट भी ठीक है. बिलासपुर के एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है. सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. ऑब्जर्वेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details