देहरादूनःबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड प्रवास का आज चौथा और आखिरी दिन है. आज उन्होंने उत्तराखंड मंत्रिमंडल के साथ बैठक की. बैठक के बाद कई मंत्रियों ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों के विभागों की समीक्षा की. साथ ही सरकार की तमाम योजनाओं को किस तरह से आम जनता तक पहुंचाना है, इसे लेकर भी कई सुझाव राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिए गए.
जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के मंत्रियों को दिए टिप्स
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अपने अनुभवों और सुझावों के द्वारा मंत्रिमंडल के तमाम मंत्रियों को योजनाओं को क्रियान्वित के संबंध में निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रियों द्वारा भी अपनी तमाम बातों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा गया. जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई सुझाव मंत्रियों को दिए. हरक सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मंत्रियों की दिल की बात सुनी गई और जब दिल से बात निकलती है और दिल तक पहुंचती है तो निश्चित तौर से उसका फायदा भी होता है.
विभागों के कामकाज की समीक्षा