हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्राचीन हवन कुंड में डाली आहुतियां, मां से की ये प्रार्थना - JP Nadda Naina Devi temple news

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जेपी नड्डा ने आज परिवार सहित माता की पूजा-अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली कन्या पूजन और ब्राह्मण पूजन किया और अपने परिवार के लिए मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया.

BJP national president JP Nadda reached Naina Devi temple
फोटो.

By

Published : Nov 23, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 3:55 PM IST

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज परिवार सहित माता की पूजा-अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली कन्या पूजन और ब्राह्मण पूजन किया और अपने परिवार के लिए मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया.

बता दें कि बिहार जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने पुत्र वधू और धर्मपत्नी परिवार सहित माता के चरणों में नतमस्तक हुए हैं. आज उनका हिमाचल प्रदेश का दौरे का अंतिम दिन है. जेपी नड्डा को जब भी कोई बड़ी जिम्मेदारी मिली है या उन्होंने कोई जीत दर्ज की है तो वह हमेशा माता श्री नैना देवी के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं.

वीडियो.

मंदिर न्यास की तरफ से जिलाधीश बिलासपुर रोहित जमवाल और मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने उन्हें माता की फोटो और चुनरी भेंट की. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की कि वह उन्हें शक्ति प्रदान करें. जिससे वह पूरी ताकत के साथ देश की समाज की सेवा कर सकें और भाजपा पार्टी को करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तमाम ऊंचाइयों पर ले जा सकें.

फोटो.

उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा माता जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. उन्होंने सभी देश वासियों से आग्रह भी किया है कि कोरोना की महामारी के दौरान सभी स्वास्थ रहें. ऐसी कामना वह माता रानी से करते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि जब भी उन्होंने माता से कोई मनौती मांगी है माता ने उसे पूरा किया है और अब पार्टी की मजबूती के लिए दृढ़ता से कार्य करेंगे.

Last Updated : Dec 8, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details