बिलासपुर: बिलासपुर एम्स में नाॅट फाउंड फीट (NOT FOUND FIT) कर्मचारियों को नौकरी नहीं दी जाएगी. यह बात मंगलवार को बिलासपुर दौरे (JP Nadda on Bilaspur tour) पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही. उन्होंने कहा कि यहां पर हर एक स्टाफ पूरा परफेक्ट रखा जा (JP Nadda on AIIMS Bilaspur) रहा है. एम्स में क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए बकायदा यहां पर अधिकारियों को आदेश भी जारी किए गए हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि बिलासपुर एम्स में 66 करोड़ की लागत से पेयजल योजना तैयार की गई है. जिसका 95 प्रतिशत कार्य लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर हर फैकल्टी के लिए साक्षात्कार हो रहे हैं. इसी के साथ एम्स के विशेषज्ञों को बतौर दिल्ली एम्स से ट्रेन करके बिलासपुर में भेजा जा रहा है. क्योंकि विशेषज्ञों को साफ तौर पर आदेश जारी किए गए हैं कि दिल्ली का कल्चर बिलासपुर एम्स में स्थापित करना है. ताकि प्रदेश वासियों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.