हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने पंचायत चुनाव में किया मतदान, पत्नी मल्लिका नड्डा भी रहीं मौजूद - jp nadda in bilaspur

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी गृह पंचायत विजयनगर में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा भी मौजूद रहीं. नड्डा की गृह पंचायत विजयनगर में प्रधान निर्विरोध चुना जा चुका है. नड्डा और उनकी पत्नी ने उप-प्रधान समेत वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद के लिए मतदान किया.

BJP national president JP Nadda voted in hinmachal panchayat election
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी गृह पंचायत में किया मतदान, पत्नी मल्लिका नड्डा भी रहीं मौजूद

By

Published : Jan 19, 2021, 2:11 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल में आज पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी गृह पंचायत विजयनगर में वोट डाला.

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा भी मौजूद रहीं. नड्डा और उनकी पत्नी ने उप-प्रधान समेत वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद के लिए मतदान किया. नड्डा की गृह पंचायत विजयनगर में प्रधान निर्विरोध चुना जा चुका है. आज शाम ही पंचायत सदस्यों के नतीजे मतदान के बाद घोषित कर दिए जाएंंगे.

वीडियो

दूसरे चरण में बिलासपुर की 60 पंचायत, चंबा 112, हमीरपुर 82, कांगड़ा 274, किन्नौर 23, कुल्लू 78, मंडी 188, शिमला 139, सिरमौर 88, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा.बिलासपुर में 388, चंबा में 638, हमीरपुर में 476, कांगड़ा में 1612, किन्नौर में 122, कुल्लू में 458, मंडी में 1094, शिमला में 769, सिरमौर में 540, सोलन में 540, ऊना की 524 पोलिंग पार्टियों पर मतदान करवाने की जिम्मेदारी है.

पिता का कुशलक्षेम जानने बिलासपुर पहुंचे थे नड्डा

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पिछले कल अपने पिता का कुशलक्षेम पूछने के लिए बिलासपुर पहुंचे थे. उनके पिता एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. जहां से कल उन्हें छुट्टी दे दी गई.

जेपी नड्डा के पिता की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें जिला के निजी अस्पताल में ले जाया गया था. शनिवार से उन्हें 36 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन पर अस्पताल में रखा गया था. कल शाम के समय जेपी नड्डा के पिता को अस्पताल से छुटी भी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details