बिलासपुर:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदर के कंदरौर (bilaspur assembly seat) से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल के लिए चुनावी हुंकार भरी. जेपी नड्डा सदर भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की जेपी नड्डा ने कहा कि आज इस जनसभा को संबोधित करते हुए पुराने दिन याद आने लगे हैं. एक समय था जब जेपी नड्डा ने इसी कंदरौर चौक से अपनी चुनावी जनसभा की थी.
पढ़ें- कांग्रेस पर अमित शाह का जुबानी हमला: कहा- कांग्रेस सरकार में आतंकी घुसकर जवानों के सिर काटकर ले जाते थे
भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल के पक्ष में प्रचार : जेपी नड्डा ने कहा कि जिस आंदोलन की शुरुआत बिलासपुर की धरती से हुई थी उसने आग पकड़ते हुए उनको प्रदेश व केंद्र की राजनीति में प्रवेश करवाया. जेपी नड्डा ने कहा कि जब उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था तो उन्हें भी यह कहा जाता था कि यह तो बाहर का है. बिलासपुर में नहीं मिलेगा. जब बिलासपुर की राजनीति में प्रवेश किया तो बोलने लगे कि देखना काम नहीं होंगे. जब काम होने लगे तो धीरे-धीरे लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने लगे.
जेपी नड्डा का चुनाव प्रचार जेपी नड्डा ने की वोट की अपील: जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल में चहुमुखी विकास करवाया है. जिसको हिमाचल बिलासपुर की जनता जानती भी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सदर के क्षेत्र में जो 24 कैरेट सोने यानी त्रिलोक जमवाल को उतारा गया है उसको वोट करें और इस कार्य की रफ्तार को तेजी से बढ़ाएं.
12 नवंबर को मतदान:हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस ने बिलासपुर सदर सीट से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को टिकट दिया है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट काटते हुए त्रिलोक जम्वाल पर भरोसा जताया है.
बिलासपुर में 29 उम्मीदवार मैदान में: विधानसभा चुनाव-2022 में बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्र लेने की अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिए हैं. उन्होंने बताया कि 46-विधानसभा क्षेत्र झंडूता से 2 उम्मीदवारों प्रेम सिंह और बीरू राम किशोर ने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं. जबकि 47-विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं से बृज लाल व बनीष कुमार ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं. मुख्य मुकाबला बंबर ठाकुर और त्रिलोक जम्वाल के बीच देखने को मिलेगा.