हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पार्टी की 'सर्जरी' के साथ नड्डा ने छोड़े सियासी तीर, एम्स को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं. शनिवार को अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचने पर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश के मंत्रियों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. नड्डा दो दिवसीय दौरे पर अपने घर आए हैं. रविवार शाम के समय वे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे और सोमवार 23 नवंबर को नड्डा दिल्ली वापिस जाएंगे.

बिलासपुर में जेपी नड्डा
JP Nadda in Bilaspur

By

Published : Nov 21, 2020, 7:35 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर पहुंचने पर जेपी नड्डा का ढोल और नगाड़ों के साथ स्वागत किया. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सीएम जयराम समेत हिमाचल प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल बिलासपुर में मौजूद था.

सुरक्षा की दृष्टि से शहर में पुलिस के करीब 150 जवानों की तैनाती की गई थी. गोबिंद सागर झील के किनारे लुहणू मैदान से जेपी नड्डा ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने एक ओर जहां विपक्ष पर जोरदार हमला बोला, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.

जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. कोरोना काल में सरकार ने बेहतर काम किए हैं. जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई. इस दौरान मंच से जेपी नड्डा ने बिलासपुर की जनता और अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हिमाचली टोपी पहनाते सीएम जयराम.

बिहार में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए नड्डा ने कहा कि यह पीएम मोदी की ओर से पैदा की गई एक नई राजनीतिक संस्कृति का ही परिणाम है. केवल बिहार में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में मिली जीत भी इसका ही परिणाम है.

नड्डा ने अपने संबोधन में प्रदेश में बनाए जा रहे नेशनल हाईवे, एम्स, पीजीआई सेंटर, कैंसर अस्पताल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए अपने केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इन सुविधाओं को हिमाचल के लिए मंजूर किया जो अब बनकर तैयार हैं.

नड्डा ने हिमाचल सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बढ़िया तरीके से काम कर रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार आने वाले समय में और बेहतर काम करेगी.

बिलासपुर में नड्डा.

एम्स बनकर तैयार विपक्ष की बोलती बंद

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता एम्स को लेकर बयानबाजी करते थे. आज एम्स लगभग बनकर तैयार हो गया है और विपक्षी दलों की बोलती बंद हो गई है.

नड्डा ने कहा कि बिलासपुर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति से जुड़े लोग कहते थे कि तुम कोई अच्छी पार्टी चुन लो. मैंने कॉलेज में हमेशा 'नड्डा जी तुम आगे बढ़ो' के नारे सुने और आज उन्हीं नारों ने मुझे इस पद पर लाकर खड़ा कर दिया है.

जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा.

एम्स साइट का किया निरीक्षण

लुहणू मैदान में जनसभा के बाद नड्डा कोठीपुरा में बन रहे एम्स का निरीक्षण के लिए पहुंचे. नड्डा ने सबसे पहले आयुष ओपीडी का निरीक्षण किया. नड्डा ने बिलासपुर की एम्स में पहुंचकर यहां पर सारी फीडबैक ली और अन्य अधिकारियों के साथ प्रेजेंटेशन लेकर तमाम सारी तैयारियों के बारे में भी जायजा लिया.

इसके बाद नड्डा ने एम्स को बनाने वाले इंजीनियर्स के साथ भी बातचीत की और एम्स के निर्माणकार्य की सारी फीडबैक ली. बता दें कि केंद्र में नड्डा स्वास्थ्य मंत्री रहने पर उन्होंने अपने गृह जिला बिलासपुर को एम्स की सौगत दी थी. बिलासपुर में निर्माणाधीन एम्स जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

निरीक्षण के बाद जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधाकिरियों से बैठक भी की. बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम जयराम और अनुराग ठाकुर के बीच कांगड़ा में हुए विवाद को लेकर भी नड्डा फीडबैक ले सकते हैं. बता दें कि कांगड़ा में जनसभा में मंच पर ही सीएम जयराम और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर मंच पर ही नोकझोंक हो गई थी.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details