बिलासपुर: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर पहुंचने पर जेपी नड्डा का ढोल और नगाड़ों के साथ स्वागत किया. जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सीएम जयराम समेत हिमाचल प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल बिलासपुर में मौजूद था.
सुरक्षा की दृष्टि से शहर में पुलिस के करीब 150 जवानों की तैनाती की गई थी. गोबिंद सागर झील के किनारे लुहणू मैदान से जेपी नड्डा ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने एक ओर जहां विपक्ष पर जोरदार हमला बोला, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. कोरोना काल में सरकार ने बेहतर काम किए हैं. जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई गई. इस दौरान मंच से जेपी नड्डा ने बिलासपुर की जनता और अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया.
बिहार में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए नड्डा ने कहा कि यह पीएम मोदी की ओर से पैदा की गई एक नई राजनीतिक संस्कृति का ही परिणाम है. केवल बिहार में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में मिली जीत भी इसका ही परिणाम है.
नड्डा ने अपने संबोधन में प्रदेश में बनाए जा रहे नेशनल हाईवे, एम्स, पीजीआई सेंटर, कैंसर अस्पताल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए अपने केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इन सुविधाओं को हिमाचल के लिए मंजूर किया जो अब बनकर तैयार हैं.
नड्डा ने हिमाचल सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बढ़िया तरीके से काम कर रही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार आने वाले समय में और बेहतर काम करेगी.
एम्स बनकर तैयार विपक्ष की बोलती बंद