नूरपुर/कांगड़ा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नूरपुर के जसूर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में चर्चा की थी कि भाजपा के अपने कार्यालय बनने चाहिए, तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तुरंत उसके ऊपर योजना बनाई और आज पूरे देश भर में प्रदेश और जिला स्तर के कार्यालय खुल रहे हैं. देश में 887 कार्यालयों की रचना हो गई है, 502 कार्यालय बन के तैयार हो गए हैं जिसमें नूरपुर और पालमपुर का कार्यालय भी है और 166 कार्यालयों का काम चल रहा है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी 8 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं. भाजपा के कार्यालय संस्कार के केंद्र हैं और इन पर कभी ताला नहीं लगता है यह 24 घंटे खुले रहते हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ता की छाती चौड़ी हो जाती है जब यह चर्चा होती है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. जिसके 18 करोड़ सदस्य हैं. हमारी पार्टी विचारों पर चलने वाली पार्टी है, आज देखने को मिलता है कि कांग्रेस और सीपीआईएम हाथ मिलाकर चुनाव लड़ते हैं कहां गए इनके राजनीतिक सिद्धांत.
नड्डा ने कहा कि भाजपा ने कांगड़ा के पालमपुर में भव्य राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पारित किया था और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति है. जिसे उन्होंने राम मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया और बड़ी जल्दी यह तैयार होकर देश को अर्पित कर कर दिया जाएगा. भाजपा ने 60 के दशक में कहा था कि हम परमाणु शक्ति बनेंगे पर गांधी परिवार ने तब भाजपा का मजाक उड़ाया था. 1998 में पोखरण में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में परमाणु प्रशिक्षण किया गया. आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
नड्डा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के पास पूरे देश भर में 6.80 लाख बूथों पर बूथ अध्यक्ष भी है और बूथ की समिति भी है. हमारे पास देश में 303 लोकसभा के सांसद, 1385 विधायक और 15 राज्यों में सरकारें हैं, भाजपा निश्चित रूप से एक मजबूत संगठन है. नड्डा ने कहा भाजपा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य से काम करने वाली पार्टी है और देश की बाकी पार्टियां तो केवल मात्र एक परिवारों की पार्टी बनकर रह गई है. हमारी पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है.नड्डा ने कहा अकाली दल, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, टीएमसी, केसीआर, डीएमके, शिवसेना, एनसीपी सभी परिवार की पार्टी बन चुकी है और कांग्रेस तो मां बेटा बेटी की पार्टी बन चुकी है.