बिलासपुरः भारतीय जनता पार्टी घुमारवीं मंडल ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने प्रदेश के राज्यपाल के अभिभाषण पर की गई अभद्रता व उनकी गाड़ी को रोककर धक्का-मुक्की करना, राज्यपाल के ऊपर कागज फेंकना इत्यादि घटनाओं को निम्न स्तर का बताया है. इस संदर्भ में भाजपा ने मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर के नेतृत्व में दकड़ी चौक घुमारवीं में भाजपा कार्यकर्ताओं नें कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाया.
इस तरह की अशोभनीय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की अशोभनीय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से प्रदेश की जनता में भारी रोष है. इस घटना से जहां पूरे देश में देवभूमि को शर्मसार किया गया है, वहीं राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद का भी कोई ध्यान नहीं किया गया.
कांग्रेस के विधायकों को निष्कासित करना सही