बिलासपुर:प्रदेश सरकार ट्रक ऑपरेटरों के मसले को लेकर बिल्कुल भी गंंभीर नहीं है. अभी तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधिमंडल या नेता ऑपरेटरों से नहीं मिला है. केवल मात्र सरकारी अधिकारी भेजकर सरकार ने इतिश्री कर ली है. जिसके चलते इसका खामियाजा ऑपरेटरों को भुगतना पड़ रहा है. यह बात शनिवार को बिलासपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल (MLA Trilok Jamwal) ने कही.
उन्होंने कहा कि ऑपरेटर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. एसीसी सीमेंट उद्योग पर प्रबंधन की ओर से ताला लगा दिया गया है. लेकिन सरकार अभी तक इस ताले को खुलवाने में पूरी तरह से असमर्थ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ट्रक ऑपरेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. ऑपरेटरों की ओर से इस तालाबंदी को खुलवाने को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका समर्थन किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्वयं इस मसले में हस्तक्षेप कर मसले को सुलझाएं.