बिलासपुरःकांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के बयान पर पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पलटवार किया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यासों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जो पैसा दिया है, उसे सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयोग में लाएगी.
कांग्रेस सरकार के समय तो सामान्य परिस्थितियों में मंदिरों का पैसा कई बार मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया था. अगर भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस महामारी से बचने के समय में मंदिर न्यास का पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है, तो उन्हें क्या परेशानी हो रही है और क्यों अनाप शनाप सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं
रणधीर शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास द्वारा बांटा गया राशन हर गरीब को दिया गया है. उसमें भी कोई राजनीति नहीं की गई है. अगर अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-द्वार जाकर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है, तो कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर उनके काम को देख कर बौखला जाते हैं और गलत बयानबाजी करने लगते हैं.
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में राजनीतिक बयानबाजी छोड़कर सरकार के कार्यों में सभी को सहयोग देना चाहिए, जिससे इस महामारी के समय में प्रदेश और देश को बचा सकें. बता दें कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने मंदिर न्यासों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हुए पैसों पर बयान दिया था.
पढे़ेंःचिड़गांव में फिर आग तांडव: 1 युवक जिंदा जला, 10 घर और एक मंदिर खाक