बिलासपुर:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्मभूमि में आने का मौका मिला है. भव्य स्वागत अभिनंदन के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
सुरेश कश्यप ने बताया कि विस्तारक प्रशिक्षण कार्यक्रम हरेक संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम की बिलासपुर से शुरुआत की गई है और शिमला संसदीय क्षेत्र में समापन होगा, जो विस्तारक योजना के तहत ट्रेंड किए जाएंगे और वह आगे विस्तारकों को ट्रेनिंग देंगे. पन्ना प्रमुख तक यह कार्यक्रम चलेंगे. उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव का आगाज है और यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर तक होंगे. इसके बाद अगली योजना पर काम शुरू किया जाएगा.
सुरेश कश्यप के अनुसार मिशन रिपीट मुख्य लक्ष्य है, जिसके लिए सभी नेता व कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुट चुके हैं. हालांकि कोरोना काल के चलते पार्टी के कार्यक्रमों के आयोजन में दिक्कतें जरूर पेश आई हैं, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था के तहत वर्चुअल मीटिंग का आयोजन हो रहा है और मुख्यमंत्री व मंत्री लाभार्थियों के साथ लाइव संवाद स्थापित कर रहे हैं.