बिलासपुर:हिमाचल में बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई है. बिलासपुर सदर सीट की बात करें तो यहां काफी कश्मकश के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र की सीट भाजपा की झोली में चली गई है. देर शाम तक निकले परिणाम के बाद सदर से विजेता रहे भाजपा के प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल ने ईटीवी भारत से खुशी की इजहार किया है. (himachal result 2022)
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि सदर की सीट निकालना मेरे लिए आसान नहीं था. यह मुकाबला काफी टफ रहा, लेकिन सदर की जनता ने मुझे जिताया है, जिसका मैं आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को देता हूं, जिनकी बदौलत आज मैं यहां सीट पर बतौर विधायक के रुप में जीत मिली है.