हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: घुमारवीं सीट से BJP प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने भरा पर्चा, रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा - Himachal Political News

बिलासपुर जनपद की घुमारवीं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उससे पहले राजेंद्र गर्ग ने औहार स्थित अपनी कुलदेवी मां शीतला देवी के शीश नवाया और आशीर्वाद लिया. उसके बाद पर्चा भरा. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गर्ग ने कहा कि इस बार भी घुमारवीं की जनता उनको आशीर्वाद देगी. उन्होंने 20 हजार मतों से जीत दर्ज करने का दावा किया है.

Ghumarwin assembly seat
घुमारवीं विधानसभा सीट

By

Published : Oct 21, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 4:29 PM IST

बिलासपुर:घुमारवीं विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. राजेंद्र गर्ग ने निर्वाचन अधिकारी राजीव ठाकुर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राजेंद्र गर्ग ने औहार स्थित अपनी कुलदेवी मां शीतला देवी के शीश नवाया और आशीर्वाद लिया. उसके बाद नामांकन दाखिल किया है. पत्र दाखिल करने के बाद राजेंद्र गर्ग ने कहा कि साल 2017 के चुनावों में घुमारवीं की जनता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ और रिकॉर्ड तोड़ मतों से 10,435 वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार भी उन्हें जनता से आशीर्वाद की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की जयराम सरकार ने घुमारवीं विधानसभा में कई विकास कार्य किए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने जन कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिससे घुमारवीं विधानसभा देवतुल्य जनता एक बार फिर से उनको भरपूर प्यार व आशीर्वाद देगी.

BJP प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग ने किया रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा.

रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा:राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस बार के चुनावों में जनता के आशीर्वाद से फिर रिकॉर्ड बनाया जाएगा और 20 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली. इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें-सुजानपुर में भावुक हुए अनुराग ठाकुर, कहा- 5 साल में जो खोया उसकी भरपाई नहीं कर सकते

राजेंद्र गर्ग की मुश्किलें बढ़ीं:घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी मंत्री राजेंद्र गर्ग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वरिष्ठ नेता राकेश चोपड़ा ने मंत्री गर्ग के खिलाफ ताल ठोंक दी है. मंत्री राजेंद्र गर्ग घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. तो वहीं, कभी मंत्री राजेंद्र गर्ग के करीबी रहे वरिष्ठ नेता राकेश चोपड़ा आमने सामने हैं. साल 2017 के चुनावों में मंत्री राजेंद्र गर्ग को जीत दिलाने में राकेश चोपड़ा की अहम भूमिका रही थी, लेकिन राजेंद्र गर्ग के मंत्री बनने के कुछ समय के बाद राजेंद्र गर्ग और राकेश चोपड़ा के बीच दरार आ गई.

Last Updated : Oct 21, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details