बिलासपुर:बरमाणा में एसीसी सीमेंट कंपनी के खिलाफ बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान स्थानीय जनता के साथ अनिश्चितकाल धरने पर बैठीं. एसीसी सीमेंट कंपनी के विस्थापित एवं प्रभावित पिछले सप्ताह बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान के साथ उपायुक्त बिलासपुर से अपनी मांगों को लेकर मिले थे.
सीमा संख्यान के साथ मिलकर लोगों ने उपायुक्त को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान उन्हें अपनी मांगों का समाधान करवाने के लिए चार दिन का वक्त मिला था. चार दिनों में कोई जबाब ना मिलने पर बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान एवं बरमाणा की विस्थापित एवं प्रभावित जनता ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय भी दिया. हालांकि इसके बाद भी प्रशासन और एसीसी सीमेंट कंपनी के पदाधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके परिणाम स्वरुप बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान और बरमाणा की विस्थापित एवं प्रभावित जनता अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गई.