बिलासपुरः बिटिया फाउंडेशन बरमाणा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पिछले एक महीने में 5 हजार से अधिक मास्क बना कर जरूरतमंदों को बांट चुकी है. बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान ने बताया कि हर रोज बाहरी राज्यों से यहां फसे सैंकड़ों मजदूरों को खाद्य और अन्य सामग्री निरंतर उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है.
सीमा सांख्यान ने बताया कि बरमाणा स्थित फाउंडेशन कार्यलय में सिलाई सेंटर की नीलम देवी की अध्यक्षता में सरिता देवी, सोमा देवी, सोनू देवी, लता देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,रामप्यारी, नीलम देवी, सुनीता देवी, भाबना देवी,मीना कौशल,ओर रीमा देवी मास्क तैयार कर रही हैं.
सीमा सांख्यान ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि समस्त बरमाणा के घर-घर में संस्था के द्वारा तैयार किया गया मास्क पहुंच सके. मास्क को गांवों में प्रत्येक व्यक्ति को पहुंचाने के लिए संस्था ने एक टीम भी तैयार की है, जो प्रतेक घर-घर तक इन मास्कों को पहुंचा रही है.