हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्लेशियर की चपेट में आने से बिलासपुर के सैनिक की मौत, क्षेत्र में छाया मातम - सैनिक

बिलासपुर के एक सैनिक की ग्लेशियर की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतक सैनिक की पहचान घुमारपुर निवासी हवलदार राकेश कुमार पुत्र चरंजी लाल (41) के रूप में हुई है. यह सैनिक जेके राइफल-7 में तैनात था.

राकेश कुमार

By

Published : Feb 21, 2019, 1:29 PM IST

बिलासपुरः जिला के एक सैनिक की ग्लेशियर की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतक सैनिक की पहचान घुमारपुर निवासी हवलदार राकेश कुमार पुत्र चरंजी लाल (41) के रूप में हुई है. यह सैनिक जेके राइफल-7 में तैनात था.

राकेश कुमार

राकेश कुमार भारत चीन बॉर्डर के पास जिला किन्नौर के नामज्ञा डोगरी के पास बुधवार को ग्लेशियर की चपेट में आने से मौत हो गई. बुधवार रात ही सेना के सूबेदार मेजर द्वारा हवलदार के पिता चिरंजी लाल को मोबाइल पर इस हादसे की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर है. सैनिक की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया है.

हेड कांस्टेबल राकेश कुमार 7 जेके राइफल में 20 वर्षों से कार्यरत्त था. राकेश कुमार दो बेटे मनीष व विवेक और पत्नी ममता कुमारी को पीछे छोड़ गया है. राकेश अपने माता पिता का इकलौटा बैटा था और शहीद राकेश की 4 बहनें है.

चिरंजी लाल आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और 2 वर्ष पहले इन्हें भी पैरालाइज का अटैक हुआ है. अभी भी पैरालाइसिस ग्रस्त चिरंजी लाल चिकित्सीय इलाज करवा रहे हैं. इस घटना से पूरा क्षेत्र गमहीन है. परिवार को सेना से मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार का पार्थिव शरीर किन्नौर में ही है, क्योंकि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो पाई है. पहले पार्थिव शरीर को जालंधर में सेना के हेड क्वार्टर लाया जाएगा, जिसके बाद घर पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details