बिलासपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश की शादी के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव विजयपुरा में रिसेप्शन पार्टी रखी गई. रिसेप्शन पार्टी में सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समेत पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुए. इस मौके पर पर बिलासपुरी धाम का हर कोई कायल हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सहित कैबिनेट मंत्री ने बिलासपुर धाम का स्वाद चखा.
नड्डा के घर में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 15 से 20 हजार लोगों के लिए लगभग 130 बलटोहियों (खाना बनाने का बरतन) में खाना बनाया गया. जिसे बनाने के लिए बिलासपुर के बोटियों यानी रसोइया शुक्रवार शाम से खाना बनाने में जुट गए थे.
बता दें कि उत्तर भारत से बिलासपुर पहुंचे नड्डा के घर मेहमानों ने बिलासपुर धाम की जमकर तारीफ भी की. मेहमानों ने बताया कि इस तरह के व्यंजन पहली बार खाया है. ऐसी व्यंजन की डिमांड बाहरी राज्यों में भी होनी चाहिए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बिलासपुरी धाम बनाने वाले बोटी (रसोइया) अमरनाथ ने बताया कि वह 35 सालों से यही काम करते आ रहे हैं. हिमाचल सहित अन्य राज्यों में भी वह बिलासपुरी धाम लोगों के लिए बना चुके हैं लेकिन पहली बार 15 से 20 हजार लोगों का खाना बनाया है.