हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुरी धाम का जायका लेंगे नड्डा के मेहमान, 20 हजार लोग होंगे शामिल - BJP national president JP nadda

जगत प्रकाश नड्डा के विजयपुर के पैतृक निवास में 29 फरवरी को बिलासपुरी धाम का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में करीब 20 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही इस समारोह में हिमाचली रीती रिवाजों के तहत पत्तलों में खाना परोसा जाएगा और समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का भी प्रयोग नहीं किया जाएगा.

wedding of girish Nadda at bilaspur
बिलासपुर में जेपी नड्डा के बेटे का विवाह

By

Published : Feb 26, 2020, 5:40 PM IST

बिलासपुरः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पैतृक निवास बिलासपुर के विजयपुर 29 फरवरी को बिलासपुरी धाम का आयोजन किया जाएगा. बिलासपुरी धाम का जायका लेने के लिए उत्तरी भारत से कई अतिथि बिलासपुर पहुंचने वाले हैं.

हालांकि जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा का विवाह 25 फरवरी को राजस्थान के पुष्कर में संपन्न हो चुका है, लेकिन विवाह समारोह की कुछ रस्में अभी बाकी हैं. इन रस्मों को नड्डा के बिलासपुर स्थित पैतृक निवास स्थान में पूर्ण किया जाएगा. नव दंपति, नड्डा परिवार और अन्य सभी रिश्तेदार 27 फरवरी की शाम तक बिलासपुर पहुंच जाएंगे.

वीडियो.

वहीं, 28 फरवरी को विजयपुर गांव स्थित निवास में प्रवेश की रस्म पूरी होगी. 29 फरवरी को नड्डा निवास में सहभोज रखा गया है. इस दौरान हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के अतिथियों को बिलासपुर में शामिल होने को निमंत्रण भेजे गए हैं.

परंपरागत पत्तलों में ही परोसा जाएगा भोजन

नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर में चल रही सह भोज कार्यक्रम की तैयारियां भी इस कार्यक्रम की भव्यता को दर्शाती प्रतीत होती हैं. इस कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है.

बता दें कि समारोह के आयोजनों की तैयारी में जुटे विभिन्न टीमों के सदस्यों ने बताया कि 29 फरवरी के इस समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों को बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाएगा. भोजन पत्तों से बनी परंपरागत पत्तलों में ही परोसा जाएगा.

धाम के दौरान पानी पिलाने के लिए स्टील के गिलासों का प्रयोग होगा. स्वयंसेवियों की एक विशेष टीम बनाई गई है, जो पूरे समारोह के दौरान यह नजर रखेगी कि कहीं कोई कूड़ा न बिखरे और यदि बिखरा हुआ मिले तो तुरंत समेटा जा सके.

विजयपुर की सड़क पर रहेगा वन-वे ट्रैफिक

इस कार्यक्रम में शिरकत करने विजयपुर पहुंचने वाले अतिथियों की बड़ी संख्या को देखते हुए नड्डा निवास विजयपुर जाने वाली सड़क को भी वन-वे करने की योजना है. चर्चा है कि अमरपुर की तरफ से गाड़ियों का आना रहेगा. वह सभी वापसी पर गाड़ियां रहिया होते हुए सीधा भगेड़ से मुख्य सड़क पर पहुंचेगी. इस सारे प्लान को पुलिस प्रशासन के सहयोग से अमलीजामा पहनाया जाएगा.

ये भी पढे़ंःहिमाचल की सड़कों पर दौड़ेंगी प्रीपेड टैक्सियां, इस दिन शिमला में सीएम करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details