बिलासपुरः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पैतृक निवास बिलासपुर के विजयपुर 29 फरवरी को बिलासपुरी धाम का आयोजन किया जाएगा. बिलासपुरी धाम का जायका लेने के लिए उत्तरी भारत से कई अतिथि बिलासपुर पहुंचने वाले हैं.
हालांकि जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा का विवाह 25 फरवरी को राजस्थान के पुष्कर में संपन्न हो चुका है, लेकिन विवाह समारोह की कुछ रस्में अभी बाकी हैं. इन रस्मों को नड्डा के बिलासपुर स्थित पैतृक निवास स्थान में पूर्ण किया जाएगा. नव दंपति, नड्डा परिवार और अन्य सभी रिश्तेदार 27 फरवरी की शाम तक बिलासपुर पहुंच जाएंगे.
वहीं, 28 फरवरी को विजयपुर गांव स्थित निवास में प्रवेश की रस्म पूरी होगी. 29 फरवरी को नड्डा निवास में सहभोज रखा गया है. इस दौरान हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के अतिथियों को बिलासपुर में शामिल होने को निमंत्रण भेजे गए हैं.
परंपरागत पत्तलों में ही परोसा जाएगा भोजन
नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर में चल रही सह भोज कार्यक्रम की तैयारियां भी इस कार्यक्रम की भव्यता को दर्शाती प्रतीत होती हैं. इस कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है.