बिलासपुरः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार शाम बिलासपुर में ही रात्रि प्रवास करेंगे. जानाकरी के अनुसार मंडी जिला के धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को घुमारवीं के सर्किट हाउस में 5:45 पर पहुंचेंगे. उसके बाद सीएम जयराम वहां पर कुछ देर लोगों से बातचीत करने के बाद बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
बिलासपुर में रात्रि प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री, सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे - bilaspur tour of cm jairam
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार शाम बिलासपुर में ही रुकेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री स्थानीय विधायकों सहित पार्टी कार्यकताओं के बैठक भी कर सकते हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री टूअर प्लान के मुताबिक वह शक्रवार शाम को 7:15 मिनट नगर के सर्किट हाउस में पहुंचेंगे. जिसके बाद वह 9:45 तक लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री स्थानीय विधायकों सहित पार्टी कार्यकताओं के बैठक भी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 9:40 मिनट पर बिलासपुर से झंडूता के लिए रवाना होंगे. झंडूता कार्यक्रम स्थल पर वह 11 बजे पहुंचने के बाद वह कार्यकम में लोगों को संबोधित करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री झंडूता विस क्षेत्र के तहत आने वाले सुन्हाणी गांव से हैलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला रवाना हो जाएंगे.