हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर ने प्रदेश में मारी बाजी, श्रम पोर्टल पर मजदूर वर्ग को जोड़ा सबसे पहले - working class on the labor portal

कोरोना वैक्सीनेशन में पहला स्थान हासिल करने के बाद बिलासपुर जिले ने एक बार फिर अन्य जिलों को पछाड़ते हुए श्रम पोर्टल पर मजदूर वर्ग को सबसे पहले जोड़ने में उपलब्धि हासिल की (Bilaspur tops in labor portal) है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से प्रदेश सरकार को करीब 20 लाख असंगठित क्षेत्र के कामगारों, दुकानदारों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिस्त्री, दर्जी व अन्य वर्ग के लोगों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य प्रदान (Bilaspur tops in adding laborers)किया था.

बिलासपुर ने प्रदेश में मारी बाजी
Bilaspur tops the state in connecting the working class on the labor portal

By

Published : Feb 17, 2022, 4:21 PM IST

बिलासपुर:कोरोना वैक्सीनेशन में पहला स्थान हासिल करने के बाद बिलासपुर जिले ने एक बार फिर अन्य जिलों को पछाड़ते हुए श्रम पोर्टल पर मजदूर वर्ग को सबसे पहले जोड़ने में उपलब्धि हासिल की (Bilaspur tops in labor portal) है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से प्रदेश सरकार को करीब 20 लाख असंगठित क्षेत्र के कामगारों, दुकानदारों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिस्त्री, दर्जी व अन्य वर्ग के लोगों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य प्रदान (Bilaspur tops in adding laborers)किया था.

इसे प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए थे,इसमें बिलासपुर को 116124 असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकर करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे बिलासपुर जिले ने शत- प्रतिशत पूरा करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया. उपायुक्त एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन कमेटी के अध्यक्ष पंकज राय ने बताया कि कि ई.श्रम पोर्टल से श्रमिकों को प्रदेश व केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं से राहत व अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी.

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में एक जिलास्तरीय कार्यान्वयन कमेटी गठित कर इसकी शुरुआत अक्टूबर 2021 में की गई थी. इसमें जिले के चारों खंडों की पंचायतों के तहत आशा वर्करों, आंगनवाड़ी वर्करों व अन्य पात्र लोगों व असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण का कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि 73557 पात्र लोगों के ई.श्रम पोर्टल कार्ड का पंजीकरण लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से किया गया, जबकि 42567 लोगों ने ई.श्रम पोर्टल में पंजीकरण स्वयं कराया. इसके अतिरिक्त इस प्रयोजन के लिए समय-समय पर कैंप आयोजित करके लोगों को जागरूक किया जाता रहा. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन कार्यान्वयन समिति की सदस्य सचिव एवं श्रम अधिकारी भावना शर्मा से फीडबैक ली जाती रही.

ये भी पढ़ें:चंबा में स्कूल खुलने के पहले ही दिन बर्फ हटाने में जुटे शिक्षक और विद्यार्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details