बिलासपुर:कोरोना वैक्सीनेशन में पहला स्थान हासिल करने के बाद बिलासपुर जिले ने एक बार फिर अन्य जिलों को पछाड़ते हुए श्रम पोर्टल पर मजदूर वर्ग को सबसे पहले जोड़ने में उपलब्धि हासिल की (Bilaspur tops in labor portal) है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से प्रदेश सरकार को करीब 20 लाख असंगठित क्षेत्र के कामगारों, दुकानदारों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मिस्त्री, दर्जी व अन्य वर्ग के लोगों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य प्रदान (Bilaspur tops in adding laborers)किया था.
इसे प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए थे,इसमें बिलासपुर को 116124 असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकर करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे बिलासपुर जिले ने शत- प्रतिशत पूरा करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया. उपायुक्त एवं जिला स्तरीय कार्यान्वयन कमेटी के अध्यक्ष पंकज राय ने बताया कि कि ई.श्रम पोर्टल से श्रमिकों को प्रदेश व केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं से राहत व अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी.