बिलासपुर:प्रदेश भर में लगे कर्फ्यू के बावजूद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों से 01 किलो 860 ग्राम चरस बरामद की है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने झंडूता के रहने वाले बबलू पठानिया से 1 किलो 96 ग्राम चरस और बठोह के रहने वाले कमल देव के कमरे से 764 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि नशे पर लगाम लगाने के अभियान में एसआईयू की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. संजय शर्मा ने कहा कि पुलिस की तरफ से नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान लगातार जारी रहेगा.
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जनवरी महीने से अब तक जिला पुलिस ने नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब तक पुलिस ने नशा तस्करों से साढ़े तीन किलो चरस सहित 575 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. जबकि लॉकडाउन के दौरान जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 मामलों के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:कोविड-19: रामपुर महिला मोर्चा ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों बांटी सुरक्षा किट