बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के रामपाल जेके राइफल कुपवाड़ा में सूबेदार के पद पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. आज रामपाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव श्री नयना देवी जी क्षेत्र के नकराना गांव लाया गया. इस दौरान रामपाल अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. वहीं, राजकीय सम्मान के साथ रामपाल का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि रामपाल जेके राइफल कुपवाड़ा में तैनात थे. कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान सूबेदार रामपाल की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद आज मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया. इस दौरान उनका गांव शहीद रामपाल अमर रहे के नारे से गूंज उठा. रामपाल का पार्थिव शरीर पहुंचने पर उनकी धर्मपत्नी विद्या देवी, उनके पिता ओमप्रकाश, मां कौशल्या देवी, दो बेटे मनीष और आशीष सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. किसी तरह परिजनों ने उनको ढांढस बंधाया.