बिलासपुर:खबरदार, अब अगर दीपावली के अवसर पर बिलासपुर एसपी को कोई गिफ्ट देने आएगा, तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके लिए बकायदा एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने अपने ऑफिस व रेजिडेंट के बाहर नोटिस भी लगा दिया है.
बता दें, फेस्टिवल के सीजन में राजनीतिक व अन्य वर्गों के अधिकारियों व बडे़ नेताओं को उपहार देने का सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है. इससे कोई अछूता नहीं है लेकिन बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने दीवाली से पहले ही अपने कार्यालय और आवास पर उपहार नहीं लाने का आग्रह करने वाला नोटिस लगवा दिया है.
पढ़ें-चुनावों में हार देखकर बौखला गए हैं BJP नेता, केंद्रीय एजेंसियों का कर रहे दुरुपयोग: हरजोत सिंह बैंस
गौरतलब है कि बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा (SP Diwakar Sharma) इससे पहले भी बिलासपुर में इसी पद पर कार्य कर चुके हैं. त्योहारी सीजन में उनका रवैया पहले भी यही रहा है. वह एक ऐसे अधिकारी हैं, जो अपनी बिंदास कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. वह यहां पहले भी एक सफल पुलिस प्रशासन के रूप में कार्य कर चुके हैं. अब दूसरी पारी खेल रहे हैं. इससे पहले के कार्यकाल में एक पुलिसकर्मी कों सस्पेंड भी कर चुके हैं.
एसपी दिवाकर शर्मा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के दाड़ी गांव के रहने वाले हैं. सादे और सरल स्वभाव के एसपी अपनी धाकड़ छवि के लिए जाने जाते हैं. एसपी दिवाकर शर्मा 1999 के एचपीएस बैच के अधिकारी हैं. इनके पिता पेशे से वकील हैं. एसपी दिवाकर शर्मा की 2018 में आईपीएस में इंडक्शन हुई थी और उन्हें 2013 का बैच मिला था.