बिलासपुर: कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में बिलासपुर पुलिस कप्तान एसपी दिवाकर शर्मा ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई. सोमवार को दूसरा चरण शुरू होने पर बिलासपुर एसपी जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही उन्होंने यहां पर पहुंचकर कोविड वैक्सीन भी लगवाई.
इसके साथ ही पुलिस कर्मचारी इस वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं. जिला अस्पताल बिलासपुर में दूसरे चरण के लिए पुलिस व होमगार्ड जवानों को चिन्हित किया गया है. जिसके चलते एसपी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी इसमें आगे बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में पहले चरण में 3300 के करीब स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है. वहीं, वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 80 प्रतिशत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगा दी है. अब दूसरे चरण में पुलिस व होमगार्ड जवानों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसका दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया. आंकडों के अनुसार जिला में 2 हजार पुलिस व होमगार्ड जवान चिन्हित किए गए है.
वैनीफिशरी को फोन पर मैसेज आएगा
दूसरा चरण 10 दिन तक जिला अस्पताल में जारी रहेगा. बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन के प्रयोग के लिए एक दिन पहले ही वैनीफिशरी को फोन पर मैसेज आएगा. जिसमें उसे वैक्सीन लगने का समय सहित स्थान भी बताया जाएगा. क्योंकि कोविड वैक्सीन लगने की प्रक्रिया अधिकतर ऑनलाइन की गई है.
हिमाचल सरकार द्वारा शुरू किया गया कोविड ऐप के माध्यम से वैनीफिशरी का डाटा रिकार्ड किया जाएगा. जिसके बाद डाटा ऑनलाइन रजिस्टर होने के बाद वैनीफिशरी को फोन पर मैसेज के माध्यम से बताया जाएगा.