हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर सुरक्षा शाखा की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चरस के साथ युवक गिरफ्तार - चरस बरामद

प्रदेश में नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए हिमाचल पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. जगह-जगह नाकेबंदी कर नशा कारोबारियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बिलासपुर की सुरक्षा शाखा की टीम को सफलता मिली.

man with charas
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 29, 2019, 2:13 AM IST

बिलासपुर: गुरुवार को जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा शाखा की टीम ने एक युवक को 112 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलापड़ पुल के पास नाका लगाया था. इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे मंडी की तरफ से टैक्सी नंबर HP01M 3051 को सुरक्षा शाखा की टीम ने चेकिंग के लिए रोका.

चेकिंग के दौरान चालक की सीट के नीचे पॉलीथिन के लिफाफे से 112.49 ग्राम चरस बरामद हुई. टैक्सी चालक की पहचान 24 वर्ष के गगन निवासी गांव बलाहर तहसील कोवली जिला मंडी के रूप में हुई है. सुरक्षा शाखा ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुरक्षा शाखा टीम में हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार कांस्टेबल प्रदीप तथा कांस्टेबल बाबु राम शामिल है. बता दें कि इस टीम ने पिछले कुछ महीनों में नशे का अवैध कारोबार करने वाले दर्जनों लोगों की धरपकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details