हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को एम्स में मनोचिकित्सक की आवश्यकताः विधायक त्रिलोक जम्वाल

बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को एम्स में तैनात मनोचिकित्सक की वर्तमान में अधिक आवश्यकता है. बिना किसी तथ्यों से अनाप-शनाप बयानबाजी कर बंबर ठाकुर जिले में हंसी का पात्र बन रहे हैं.

Bilaspur Sadar MLA Trilok Jamwal
बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल.

By

Published : Feb 21, 2023, 3:14 PM IST

बिलासपुर सदर विधायक विधायक त्रिलोक जम्वाल.

बिलासपुर:हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को एम्स में तैनात मनोचिकित्सक की वर्तमान में अधिक आवश्यकता है. बिना किसी तथ्यों से अनाप-शनाप बयानबाजी कर बंबर ठाकुर जिले में हंसी का पात्र बन रहे हैं. नशे को लेकर आए दिन उनके कार्यकर्ता पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वह अपने आप को जीवित रखने के लिए अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है. विधानसभा चुनावों की हार के चलते बंबर ठाकुर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. चिट्टा सप्लाई करने वालों को बिलासपुर की धरती पर नहीं रहने देंगे: त्रिलोक जम्वाल

यह बात बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिलासपुर पुलिस नशेड़ियों को पकड़ रही है, इन नशेड़ियों में अधिकतर पकड़े गए युवा बंबर के सर्मथक हैं, लेकिन फिर भी बंबर यह सारे आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि अगर भाजपा में कोई भी नेता या कार्यकर्ता नशे के मामले में संलिप्त है तो प्रमाण के साथ बंबर ठाकुर उन्हें बताएं, वह स्वयं इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बंबर ठाकुर आए दिन आरोप लगा रहे हैं कि बिलासपुर एसपी उनका दोस्त है. उन्होंने इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि एसपी ही क्या कोई भी अधिकारी बिलासपुर के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करेगा व उनका हमेशा दोस्त है. उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध के साथ विकासात्मक कार्याें को आगे बढ़ाने में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को डराना धमकाना यह सिर्फ बंबर ठाकुर ही कर सकता है, विधायक त्रिलोक जम्वाल नहीं.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में नशे के मामले में बंबर ठाकुर का परिवार खुद संलिप्त है. उनका बेटा खुद नशे के कई मामलों में पकड़ा गया है. नगर के डियारा सेक्टर में नशे के मामले में उनका बेटा सरेआम पकड़ा गया था. इसी के साथ मंडी जिले में भी उनका बेटा नशे की सामग्री के साथ पकड़ा गया था. नशे को बढ़ावा बंबर ठाकुर द्वारा दिया जा रहा है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि विधायक त्रिलोक जम्वाल इस मामले को लेकर गहनता से जांच में जुटा है. किसी को भी इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बिलासपुर पुलिस को भी बधाई दी है और कहा कि पुलिस प्रशासन ने नशे को रोकने के लिए चलाया गया विशेष अभियान बहुत सराहनीय है.

विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बंबर ठाकुर चुनावों से पहले जनसभाओं में उनके बारे में हमेशा यह बयान देते आ रहे थे कि त्रिलोक जम्वाल बाहर का है, उन्हें बिलासपुर की जनता नहीं पहचानती है. लेकिन बिलासपुर की जनता ने उन्हें आज विधायक बनाया है. परंतु आज बंबर ठाकुर अपने बयानों से पलटकर अब लोगों में मेरे में पुरानी जान पहचान की बात कह कर हंसी का पात्र बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में फरवरी के महीने में ही तपे पहाड़, न्यूनतम Temperature में बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details