हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ काम करेगी बिलासपुर युवा कांग्रेस, सुनिश्चित की जाएगी 11 वार्डों में सैनिटाइजेशन - 11 वार्डों की सैनिटाइजेशन

युवा कांग्रेस की ओर से प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधि और नगर परिषद के सभी 11 वार्डों में जनप्रतिनिधियों को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे. जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए युवा क्लबों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. फिर दूसरे चरण में पंचायत और नगर परिषद एरिया में फेस मास्क वितरण का लक्ष्य तय किया गया है.

Photo
फोटो

By

Published : May 5, 2021, 7:48 PM IST

बिलासपुर:वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी. इसके लिए सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है.

सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएगी युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस की ओर से प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधि और नगर परिषद के सभी 11 वार्डों में जनप्रतिनिधियों को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे. जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए युवा क्लबों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. फिर दूसरे चरण में पंचायत और नगर परिषद एरिया में फेस मास्क वितरण का लक्ष्य तय किया गया है.

वीडियो.

कोविड महामारी से बचाव के साथ-साथ जनता में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए जागरूकता की अलख भी जगाई जाएगी. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए युवा कांग्रेस राज्य सरकार और जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगी.

जनता में सकारात्मक सोच पैदा करने की जरुरत

आशीष ने कोरोना के हर दिन बढ़ते मामलों पर चिंता प्रकट की और बताया कि बिलासपुर जिले में हर दिन औसतन 200 से 300 मरीज सामने आ रहे हैं. अभी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1700 तक पहुंच गया है. ऐसे में इस संकट की घड़ी में सभी राजनैतिक दलों को पार्टी से ऊपर उठकर जनता की सेवा करने के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए.

इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग की भी आवश्यकता है. समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को वॉलंटियर्स के रूप में जनसेवा के लिए आगे कदम बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता में इस समय सकारात्मक सोच पैदा करने की जरूरत है, तभी इस कोरोना महामारी से चल रही लड़ाई में जीत दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का खौफ! सेना में भर्ती के लिए 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details