बिलासपुर:वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी. इसके लिए सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है.
सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएगी युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस की ओर से प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधि और नगर परिषद के सभी 11 वार्डों में जनप्रतिनिधियों को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जाएंगे. जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए युवा क्लबों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. फिर दूसरे चरण में पंचायत और नगर परिषद एरिया में फेस मास्क वितरण का लक्ष्य तय किया गया है.
कोविड महामारी से बचाव के साथ-साथ जनता में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए जागरूकता की अलख भी जगाई जाएगी. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए युवा कांग्रेस राज्य सरकार और जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगी.