हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब नंबर की निजी गाड़ी सवारियां लेकर जा रही थी मंडी, बिलासपुर में RTO ने किया 6 हजार का जुर्माना - Bilaspur latest news

पंजाब टैक्सी यूनियन के ड्राइवर इस गाड़ी का चंडीगढ़ से पीछा करते हुए आ रहे थे और इन्होंने बिलासपुर टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर बिलासपुर बस अड्डा चौक पर पकड़ लिया और वहां तैनात पुलिस की टीम ने इस निजी गाड़ी की सारी जांच पड़ताल की तो पता चला कि फिरोजपुर मंडी के लिए सवारियां लेकर आ रही थी. आरटीओ योगराज धीमान ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक को 6 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है.

blp
फोटो

By

Published : May 21, 2021, 4:39 PM IST

बिलासपुरःशहर के बस अड्डा चौक पर उस समय लोगों का जमावड़ा इकठ्ठा हो गया, जब यहां की लोकल टैक्सी यूनियन व पंजाब के चालकों ने एक निजी गाड़ी चालक को सवारियों के साथ पकड़ा. पंजाब टैक्सी यूनियन के डाइवर इस गाड़ी का चंडीगढ़ से पीछा करते हुए आ रहे थे और इन्होंने बिलासपुर टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर बिलासपुर बस अड्डा चौक पर पकड़ लिया और वहां तैनात पुलिस की टीम ने इस निजी गाड़ी की सारी जांच पड़ताल की तो पता चला कि फिरोजपुर मंडी के लिए सवारियां लेकर आ रही थी.

निजी गाड़ी का चंडीगढ़ से पीछा कर रहे थे टैक्सी चालक

वहीं, जानकारी यह भी प्राप्त हुई कि पंजाब के फिरोजपुर में निजी गाड़ी चालक ने लोकल यूनियन ने टैक्सी चालक को धमका कर सवारियों को निजी गाड़ी में शिफ्ट करके ले आया. ऐसे में यह टैक्सी चालक इस गाड़ी का चंडीगढ़ से पीछा करते हुए आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस की मदद से इसे बिलासपुर बस अड्डा चौक पर पकड़ लिया.

वीडियो.

आरटीओ ने मौके पर गाड़ी चालक को ठोका जुर्माना

जानकारी के अनुसार बिलासपुर टैक्सी यूनियन ने मौके पर आरटीओ योगराज धीमान को भी बुलाया और आरटीओ ने मौके पर पहुंचकर सारे दस्तावेज चेक किए और पाया गया कि यह निजी गाड़ी सवारियां लेकर मंडी जा रहा थी.

ऐसे में मौके पर ही आरटीओ ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक को 6 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है. साथ ही सभी चालकों को हिदायत दी है कि अपनी निजी गाड़ी में कोई भी सवारियां इस्तेमाल नहीं कर सकता है. अगर ऐसा करता कोई पाया जाता है तो मौके ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-थौना में डिपो से राशन ले जा रही जीप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की, हादसे में 2 महिलाओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details