बिलासपुरःशहर के बस अड्डा चौक पर उस समय लोगों का जमावड़ा इकठ्ठा हो गया, जब यहां की लोकल टैक्सी यूनियन व पंजाब के चालकों ने एक निजी गाड़ी चालक को सवारियों के साथ पकड़ा. पंजाब टैक्सी यूनियन के डाइवर इस गाड़ी का चंडीगढ़ से पीछा करते हुए आ रहे थे और इन्होंने बिलासपुर टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर बिलासपुर बस अड्डा चौक पर पकड़ लिया और वहां तैनात पुलिस की टीम ने इस निजी गाड़ी की सारी जांच पड़ताल की तो पता चला कि फिरोजपुर मंडी के लिए सवारियां लेकर आ रही थी.
निजी गाड़ी का चंडीगढ़ से पीछा कर रहे थे टैक्सी चालक
वहीं, जानकारी यह भी प्राप्त हुई कि पंजाब के फिरोजपुर में निजी गाड़ी चालक ने लोकल यूनियन ने टैक्सी चालक को धमका कर सवारियों को निजी गाड़ी में शिफ्ट करके ले आया. ऐसे में यह टैक्सी चालक इस गाड़ी का चंडीगढ़ से पीछा करते हुए आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस की मदद से इसे बिलासपुर बस अड्डा चौक पर पकड़ लिया.