बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश केबिलासपुर शहर के बस अड्डा चौक पर जिला प्रशासन ने रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके चलते गुरुवार को नेशनल हाईवे बस अड्डा के समीप रेहड़ी-फड़ी वालों की दुकानों को हटाया गया. इस कार्रवाई में लोनिवि व पुलिस के कर्मचारियों के साथ स्थानीय दुकानदारों की काफी बहसबाजी भी हुई. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रूप अपनाते हुए यहां से दुकानदारों को हटाया है.
बता दें कि सुबह करीब 11 बजे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर बस अड्डा चौक के साथ नेशनल हाईवे के साथ लगती रेहड़ियों को हटाने के लिए पहुंचे. हालांकि, इन दुकानदारों को पहले भी कई बार हटाया जा चुका है. लेकिन, कार्रवाई के कुछ समय के बाद यह दुकानदार एक बार फिर बैठना शुरू हो गए थे. जिससे यहां अधिक ट्रैफिक होने से किसी बड़े हादसे के होने का खतरा बढ़ गया था.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के माध्यम से इन दुकानदारों को कई बार मौखिक रूप से चेताया जा चुका है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में खासा रोष है. उनका कहना है कि यह व्यवसाय उनकी रोजी रोटी का साधन है. प्रशासन इस ओर भी ध्यान दे. प्रशासन की मानें तो हाईकोर्ट के आदेशों के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई है.
बताते चलें कि हाईकोर्ट के आदेशों के चलते बरमाणा से नौणी तक नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे स्थित रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाया गया है. बरमाणा, घागस चौक, एचआरटीसी के साथ रेहड़ी-फड़ी वालों को पहले हटाया जा चुका है. हाईकोर्ट के आदेशों के तहत यह कार्रवाई की गई है. नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे लगी रेहड़ी-फड़ी को हटाया गया है. इससे पहले उन्हें चेतावनी दी गई थी. लेकिन, उनके द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें:रसोई गैस के बढ़े दाम: सुक्खू सरकार के मंत्री बोले- होली और नवरात्रि से पहले केंद्र ने दिया महंगाई का तोहफा