हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रेस क्लब बिलासपुर ने मनाई वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर कुरैशी की 14वीं पुण्यतिथि - journalist Shabbir Qureshi

वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, कवि और दार्शनिक स्वर्गीय शब्बीर कुरैशी की 14वीं पुण्यतिथि पर बिलासपुर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

press club bilaspur
press club bilaspur

By

Published : Jul 18, 2020, 5:31 PM IST

बिलासपुर:कलम के पुरोधा वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, कवि और दार्शनिक स्वर्गीय शब्बीर कुरैशी की 14वीं पुण्यतिथि पर बिलासपुर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिलासपुर प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों यानि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

बिलासपुर प्रेस क्लब के संरक्षक राकेष शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वर्गीय शब्बीर कुरैशी की धर्मपत्नी आशा कुरैशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, जबकि डीपीआरओ कृष्ण पाल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की.

सर्वप्रथम सभी पत्रकारों के चहेते गुरू शब्बीर कुरैशी जी की प्रतिमा पर पुश्पांजली दी गई. इस दौरान सभी पत्रकारों और साहित्यकारों ने गुरू शब्बीर कुरैषी के संग बिताए अपनी मधुर स्मृतियों को याद कर ताजा किया. संरक्षक राकेश शर्मा ने कहा कि शब्बीर कुरैशी उनके लिए पिता तुल्य रहे क्योंकि उन्हीं ने कलम पकड़ना और शब्दों को एक स्वर में पिरोकर कागज में उकेरना सिखाया है.

वरिष्ठ साहित्यकार रतन चंद निर्झर ने शब्बीर कुरैषी को एक विलक्षण प्रतिभा बताया, उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोग बिरले ही पैदा होते हैं. समभाव के प्रतीक शब्बीर कुरैशी की शाब्दिक पकड़ हर क्षेत्र में स्टीक थी.

वरिष्ठ पत्रकार अरूण डोगरा ने कहा कि शब्बीर गुरू की छाया में ही उन्होंने बिलासपुर में अपनी पत्रकारिता के स्तंभ गाढ़े हैं. सभी की सहायता करने के लिए चैबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाले शब्बीर कुरैशी की ख्याति उत्तरी भारत में विख्यात थी. अरूण डोगरा ने गुरू शब्बीर कुरैशी जी के व्यक्तित्व पर कविता भी पढ़ी.

वहीं, साहित्यकार गोविंद घोष ने गुरू शब्बीर कुरैशी जी द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया और बताया कि गुरू के बताए मार्ग पर चलकर ही आज वे सफल हुए हैं. वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह ने शब्बीर कुरैशी संग बिताए को याद किया और बताया कि हिमाचल ही नहीं अपितु देश की हर नई और पुरानी घटनाएं उनकी उंगलियों पर होती थी.

वरिष्ठ पत्रकार विशाल ठाकुर ने कहा कि गुरू शब्बीर कुरैशी ने जो भी बातें उन्हें सीखाई हैं, वे आज भी उन्हें आधार मानकर अपनी पत्रकारिता के रथ को आगे बढ़ा रहे हैं. इस दौरान मुख्यातिथि आशा कुरैशी ने भी अपने दिवंगत पति शब्बीर कुरैशी की गैर मौजूदगी को कविता के शब्दों में बयान कर सभी की आंखों को नम कर दिया.

बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से आषा कुरैशी को शाॅल और स्मृति चिन्ह भेंट किया. वहीं, साहित्कारों और वरिष्ठ पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. प्रेस क्लब की ओर से सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी.

संपूर्ण कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन शुभम राही ने किया. कार्यक्रम में अंजना शुक्ला, अश्वनी पंडित, राम सिंह, अरूण डोगरा, विशाल ठाकुर, गोविंद घोष, विजय चंदेल, अनिल पटियाल, जितेंद्र कुमार, अरूण चंदेल, विकास, अनूप शर्मा, सुरजीत सिंह, सुभाष ठाकुर, कश्मीर ठाकुर, विजय राज और विजय कुमार मौजूद रहे.

पढ़ें:जलग्राम-जुजपुर सड़क बनाने से नेताओं का किनारा, मरीजों के लिए चारपाई बनी सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details