हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस आसमान से भी रखेगी नजर, नहीं लगाया होगा मास्क तो कटेगा चालान - Bilaspur police drone cameras news

बिलासपुर पुलिस अब जल्द ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से कोविड नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की पहचान करेगी. पुलिस प्रशासन ने मुख्यालय में इस संदर्भ को लेकर डिमांड भी भेजी है. जल्द ही बिलासपुर शहर में ड्रोन कैमरे की मदद से पूरी पैनी नजर रखी जाएगी.

Bilaspur police will soon identify people who violate the Covid rules through drone cameras
फोटो.

By

Published : Nov 25, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 5:13 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर पुलिस अब जल्द ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से कोविड नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की पहचान करेगी. पुलिस प्रशासन ने मुख्यालय में इस संदर्भ को लेकर डिमांड भी भेजी है. जल्द ही बिलासपुर शहर में ड्रोन कैमरे की मदद से पूरी पैनी नजर रखी जाएगी.

बिलासपुर पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी पूरी नजर रखी जा रही है. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क से घूमता हुआ पाया जाता है तो तुरंत पुलिस कार्यालय की ओर से मौके स्थल पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को सूचित किया जा रहा है और मौके पर चालान भी काटे जा रहे है.

बता दें कि बिलासपुर में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ड्रोन के माध्यम से कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही हो. क्योंकि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त नियम चालू कर दिए है.

ड्रोन के माध्यम से भी पूरी नजर रखी जाएगी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बिलासपुर में ड्रोन के माध्यम से भी पूरी नजर रखी जाएगी. गौरतलब है कि ड्रोन की सुविधा शुरू होने से अब बिना मास्क अपने घूमने वालों के चालान होंगे. ड्रोन की फुटेज में जैसे की किसी के बिना मास्क बस स्टैंड के बाजार में घूमने का पता चलेगा कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क कर्मचारियों से हो जाएगा.

इसके बाद संबंधित व्यक्ति का चालान काटा जाएगा. जाहिर है कि कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन बिलासपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं देखा गया है कि समारोहों में लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए टास्क फोर्स टीमें गठित की गई हैं.

वहीं, अब मास्क पहनने के नियम को भी सख्ती से लागू किया जाएगा. बिना मास्क घूम रहे व्यक्ति का एक हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है. स्थिति को भांपते हुए जिला पुलिस ने ड्रोन की डिमांड मुख्यालय को भेज दी है. अब ड्रोन दिन में कई बार उन स्थलों की स्पष्ट फुटेज देगा जिन पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती है.

क्या कहते हैं पुलिस प्रवक्ता संजय शर्मा

बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी हैडक्वाटर संजय शर्मा ने बताया कि जल्द ही बिलासपुर में ड्रोन कैमरे के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी. पुलिस प्रशासन ने मुख्यालय में ड्रोन कैमरे की डिमांड भेजी है. जैसे कैमरे आ जाएंगे तो इसको सख्त रूप से बिलासपुर में शुरू कर दिया जाएगा.

जुर्माना राशि बढ़ते ही लगा लिए मास्क

मास्क न लगाने पर जुर्माना राशि एक हजार वसूलने के नियम के बाद शहर में पहुंचने वाली सभी लोग मास्क में दिखे. नियम कड़े होते ही लोगों ने मास्क पहनना जरूरी समझा. समझना भी चाहिए मात्र 40 से 50 रुपए में मिलने वाले मास्क का प्रयोग न करने पर एक हजार रुपए जुर्माना भुगतना पड़ेगा.

इस भारी भरकम जुर्माने का डर ही कहा जा सकता है कि लोग मास्क में दिखाई दिए. शहर में जरूर लोगों की काफी भीड़ दर्ज हुई, लेकिन लगभग सभी ने मास्क का प्रयोग कर रखा था.

Last Updated : Dec 9, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details