घुमारवीं/बिलासपुर:भराड़ी थाना क्षेत्र की पटेर पंचायत में कुटिया में रहने वाले साधु की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. साधु की हत्या का आरोपी एक साधु ही है. आरोप है कि दोनों साथ ही रहते थे. हत्या के आरोपी साधु को राजस्थान के पीलानी में एक मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी साधु का नाम ओमगिरी (30 वर्ष) है. वहीं, मृतक साधु की कार भी आरोपी के पास से बरामद हुई है.
Bilaspur: साधु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को राजस्थान से दबोचा
बिलासपुर पुलिस ने पटेर पंचायत में हुए साधु हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी साधु को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...
आरोपी साधु ने बताया 8 मई को साधु रुद्रगिरी से उसकी बहस हुई थी. जिससे आक्रोश में आकर उसने साधु को धक्का दे दिया. जिससे साधु के सिर पर चोट लग गई. उसके बाद आरोपी ने साधु का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को सुनसान जगह फेंक दिया. आरोपी साधु ने बताया हत्या के बाद वह मृतक साधु की गाड़ी लेकर राजस्थान चला गया था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया, तो आरोपी साधु की लोकेशन राजस्थान में पाई गई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर ओमगिरी साधु को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:Theft in Sundarnagar: सैनी मार्केट में चोरो नें 6 दुकानों में लगाई सेंध, कैश लेकर हुए फरार
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि बीते 8 मई को उसकी रुद्रगिरी के साथ बहस हुई थी. जिसके बाद उसने रुद्रगिरी को धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई. उसके बाद आरोपी ने साधु का गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया. वहीं, घटना कोअंजाम देने के बाद आरोपी मृतक साधु रुद्रगिरी की कार से राजस्थान भाग गया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के पिलानी में एक मंदिर से आरोपी साधु को गिरफ्तार किया है.
TAGGED:
Bilaspur sadhu murder case