हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस ने एक साल में वसूला 1 करोड़ 3 लाख 56,240 रुपये जुर्माना - बिलासपुर पुलिस

बिलासपुर पुलिस ने 2019 में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. पुलिस ने इस साल कुल 64540 चालकों के चालान काटे हैं. जानिए पूरी खबर.

Bilaspur police put strict action on violating traffic rules in 2019
बिलासपुर पुलिस ने एक साल में वसूला दो करोड़ 3 लाख 56240 जुर्माना

By

Published : Dec 28, 2019, 10:47 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पुलिस ने 2019 में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कुल 1 करोड़ 3 लाख 56,240 रुपये जुर्माना वसूला है. बिलासपुर पुलिस ने एक साल में 64,540 चालकों के चालान काटे हैं.

जनवरी 2019 से दिसंबर तक के आंकड़े के अनुसार रिपोर्ट में पुलिस ने विभिन्न प्रकार के चालान किए हैं. जिसमें पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना आरसी, ओवर स्पीड सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. एक साल की आंकड़े के अनुसार बिलासपुर पुलिस के खजाने में करोड़ों रुपये आए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त हो गई है. हाल ही में पुलिस प्रशासन ने बिलासपुर में दोपहिया वाहन चालक सहित सवारी का भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है.

जिसके चलते अब बिलासपुर में चालक सहित सवारी भी हेलमेट पहन रही है. वही, स्थानीय जनता ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं, अगर बात पिछले साल की करे तो बिलासपुर पुलिस ने जिला में कुल 48960 चालकों के चालान किए थे.

बता दें कि पुलिस विभाग ने बिलासपुर जिला में ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी भी चेंज कर दी है. भाई भतीजावाद को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग ने नया निर्णय लिया है. अब समय-समय पर पुलिस विभाग ट्रैफिक इंचार्ज सहित कांस्टेबल की ड्यूटी बदल रही है.

ये भी पढ़ें: बस न मिलने से गुस्से में बोले लोग...मंत्रियों के लिए हेलिकॉप्टर जनता के लिए बस भी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details