बिलासपुर:साइबर अपराधी बैंक, बीमा या अधिकारी बनकर लोगों से डेबिट कार्ड और बैंक खातों की जानकारी लेकर ठगी कर रहे हैं. वहीं नौकरी या लॉटरी का झांसा देकर भी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार सामने आ रहे साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह के प्रलोभन या बहकावे में ना आने का आग्रह किया है. साइबर क्राइम इस कदर बढ़ रहा है कि इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पुलिस को अब तक अधिकतर शिकायतें साइबर अपराध की मिल रही है. इसमें अधिकांश शिकायतें वित्तीय ठगी से संबंधित है.
ऐसे में पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी को भी अपने बैंक खातों एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करें. पुलिस की मानें तो साइबर अपराधी अपने आप को बैंक, बीमा या अन्य संस्थानों के कर्मचारी, अधिकारी बनकर लोगों से एटीएम नंबर और खाता नंबर की जानकारी मांगते हैं. वहीं, कई लोगों से बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की भी जानकारी ली जाती है.