हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साइबर अपराधों से बिलासपुर पुलिस परेशान, एडवाइजरी जारी कर सावधानी की अपील - साइबर क्राइम को लेकर बिलासपुर पुलिस अलर्ट

बिलासपुर पुलिस साइबर क्राइम को लेकर परेशान हो चुकी है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में विभाग ने अब एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Bilaspur police issued advisory in view of cybercrime
एडवाइजरी जारी कर सावधानी की अपील

By

Published : Feb 6, 2020, 4:10 PM IST

बिलासपुर:साइबर अपराधी बैंक, बीमा या अधिकारी बनकर लोगों से डेबिट कार्ड और बैंक खातों की जानकारी लेकर ठगी कर रहे हैं. वहीं नौकरी या लॉटरी का झांसा देकर भी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार सामने आ रहे साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.

पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह के प्रलोभन या बहकावे में ना आने का आग्रह किया है. साइबर क्राइम इस कदर बढ़ रहा है कि इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पुलिस को अब तक अधिकतर शिकायतें साइबर अपराध की मिल रही है. इसमें अधिकांश शिकायतें वित्तीय ठगी से संबंधित है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी को भी अपने बैंक खातों एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करें. पुलिस की मानें तो साइबर अपराधी अपने आप को बैंक, बीमा या अन्य संस्थानों के कर्मचारी, अधिकारी बनकर लोगों से एटीएम नंबर और खाता नंबर की जानकारी मांगते हैं. वहीं, कई लोगों से बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की भी जानकारी ली जाती है.

उनको बाद में पता चलता है कि उनके साथ ठगी हुई है. वहीं, कई मामलों में नौकरी दिलाने और लॉटरी के नाम पर भी पैसे उठाए जा रहे हैं. कई लोग डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए भी सावधानी बरतें. इससे इनकी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाती है.

उधर बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया लोगों को जागरूकता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. ताकि लोग किसी भी तरह के बहकावे में न आकर किसी साइबर अपराधी का शिकार ना बन जाएं.

ये भी पढे़ं: बिलासपुर को मिला नया 'सिंघम', ऊना में माफिया राज का किया था सफाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details