हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का नशे के खिलाफ ऑल आउट अभियान जारी, इस जिला में NDPS एक्ट के तहत एक दिन में 3 मामले दर्ज - ETV BHARAT

बिलासपुर पुलिस ने एक दिन में NPDPS एक्ट के तहत दर्ज किए 3 मामले. चुरा पोस्त, कच्ची लाहण और अफीम की बरामद.

अवैध शराब

By

Published : Mar 6, 2019, 5:17 PM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं. नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस ने कच्ची लाहण, चुरा पोस्त और अफीम बरामद की है.

SANJAY SHARMA DSP

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम पुलिस थाना कोट की टीम ने एक व्यक्ति से करीब पांच किलो चुरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना कोट के तहत मंगलवार को ही हजारों लीटर कच्ची लाहण नष्ट की गई. बिलासपुर पुलिस द्वारा इन दिनों नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान से नशे के सौदागरों की नींद उड़ी हुई है. मंगलवार को पुलिस ने एक और मामले में 150 ग्राम अफीम बरामद की है. मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है जो कुल्लू के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details