हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला में एक साल में पुलिस ने काटे 35000 चालान, DSP बोले- सोच समझ कर चलाएं गाड़ी - बिलासपुर पुलिस प्रशासन

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने जिला में इस साल लगभग 35000 चलान काटे हैं.

डीएसपी संजय शर्मा

By

Published : Feb 16, 2019, 3:02 PM IST

बिलासपुर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने जिला में इस साल लगभग 35000 चलान काटे हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज रफ्तार, और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें से पुलिस ने काफी चालानों को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया है. जबकि अन्य चालानों का मौके पर निपटारा कर 461200 रुपये वसूल हैं.

डीएसपी संजय शर्मा

पुलिस द्वारा काटे गए चलान में 1411 लाइसेंस को क्षेत्रीय लाइसेंसिग अथॉरिटी(संबंधित उपमंडलों के एसडीएम और आरटीओ) को 3 महीनों के लिए सस्पेंड करने के लिए भेज दिया है. इस बारे में डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने काफी नाबालिग मामले भी दर्ज किए हैं जिसमें पुलिस ने अभिभावकों को स्पेशल मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया है. इन बच्चों के अभिभावकों पर आरोप है कि उन्होंने अपने नाबालिग बच्चों को शहर में वाहन चलाने की अनुमति दी थी.
3 महीनों के लिए भेजे गए रद्द लाइसेंस चालक दोबारा से यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनका लाइसेंस नियमानुसार कैंसल किया जाएगा. उन्होंने सभी लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details