जिला में एक साल में पुलिस ने काटे 35000 चालान, DSP बोले- सोच समझ कर चलाएं गाड़ी - बिलासपुर पुलिस प्रशासन
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने जिला में इस साल लगभग 35000 चलान काटे हैं.
बिलासपुर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने जिला में इस साल लगभग 35000 चलान काटे हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज रफ्तार, और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें से पुलिस ने काफी चालानों को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया है. जबकि अन्य चालानों का मौके पर निपटारा कर 461200 रुपये वसूल हैं.
3 महीनों के लिए भेजे गए रद्द लाइसेंस चालक दोबारा से यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनका लाइसेंस नियमानुसार कैंसल किया जाएगा. उन्होंने सभी लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें.