हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करों पर कसी नकेल, कई जगहों पर दबिश देकर पकड़े इतने तस्कर - एसपी साक्षी वर्मा

15 नवंबर से चले ड्रग्स फ्री अभियान के तहत जिलाभर में 6 एनडीपीएस एक्ट में 7 नशा तस्कर जेल में हैं जिनसे लगभग 457 ग्राम चरस, 50 ग्राम ओपियम अफीम सहित 3 किलो 500 ग्राम पॉपी हस्क सहित 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है.

Bilaspur police crackdown on drug addicts
एसपी साक्षी वर्मा

By

Published : Dec 1, 2019, 9:46 AM IST

बिलासपुर: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जहां एक माह का ड्रग्स फ्री अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं, अभियान के तहत पुलिस प्रशासन भी नशा तस्करों पर नकेल कसता नजर आ रहा है.

बात करें बिलासपुर जिला की तो जिले की एसपी साक्षी वर्मा ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है जिसके चलते पिछले 15 दिनों में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलकर 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया है. गौरतलब है की 15 नवंबर से चले ड्रग्स फ्री अभियान के तहत जिलाभर में 6 एनडीपीएस एक्ट में 7 नशा तस्कर जेल में हैं जिनसे लगभग 457 ग्राम चरस, 50 ग्राम ओपियम अफीम सहित 03 किलो 500 ग्राम पॉपी हस्क सहित 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है.

वीडियो.

वहीं, अवैध शराब तस्करों पर भी कार्रवाई करते हुए जहां कई इंग्लिश व देशी शराब की सैंकड़ों पेटियां पकड़ीं तो साथ ही नैनादेवी के कोट थाने के अंतर्गत 5 अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी कर 8,250 लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट करने का काम किया गया है. जानकारी देते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले ड्रग फ्री अभियान में और भी कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल के पीछे भेजने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में इस दिन तक साफ रहेगा मौसम, अभी ठिठुरती ठंड से नहीं मिलेगी निजात

ABOUT THE AUTHOR

...view details