बिलासपुर: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जहां एक माह का ड्रग्स फ्री अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं, अभियान के तहत पुलिस प्रशासन भी नशा तस्करों पर नकेल कसता नजर आ रहा है.
बात करें बिलासपुर जिला की तो जिले की एसपी साक्षी वर्मा ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है जिसके चलते पिछले 15 दिनों में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलकर 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया है. गौरतलब है की 15 नवंबर से चले ड्रग्स फ्री अभियान के तहत जिलाभर में 6 एनडीपीएस एक्ट में 7 नशा तस्कर जेल में हैं जिनसे लगभग 457 ग्राम चरस, 50 ग्राम ओपियम अफीम सहित 03 किलो 500 ग्राम पॉपी हस्क सहित 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है.