बिलासपुर:नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सदर थाना की टीम ने बिलासपुर के एक युवक से लगभग साढे़ 12 लाख रुपए का चिट्टा बरामद किया है. यह युवक सोमवार की मध्यरात्रि को चंडीगढ़ रोडवेज की बस से बिलासपुर आ रहा था. ऐसे में सदर थाना की टीम ने बिलासपुर सदर क्षेत्र के जामली के पास नाका लगाया हुआ था. जिससे बस में बैठे युवक से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने युवक को मौके पर ही गिरफतार कर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया बिलासपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. यह खेप शहर सहित जिले के विभिन्न
स्थानों पर सप्लाई की जानी थी. उन्होंने बताया कि बीती सोमवार की रात को सदर थाना की टीम के प्रभारी भूपेंद्र सिंह व उनकी टीम नाका लगाए हुए थे. ऐसे में बस में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और बस से भागने की कोशिश करने लगा.
ऐसे में पुलिस ने मौके पर शक के आधार पर युवक को पकड़ लिया और जैसे ही युवक की चेकिंग की गई तो उक्त युवक से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी युवक के माध्यम से अब अन्य नशेड़ियों को भी पकड़ा जा सकता है. डीएसपी ने बताया कि बिलासपुर जिले में चिट्टा का प्रकोप अधिक बढ़ चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान शशि कुमार उम्र 28 साल बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.