हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BILASPUR: दिल्ली में पकड़ाया तजांनिया का चिट्टा सप्लायर, जानिए पुलिस पर कैसे किया हमला

By

Published : Nov 24, 2021, 10:36 PM IST

चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ के आधार पर तलाई पुलिस(Talai Police) ने नशीली सामग्री की सप्लाई करने वाला तंजानिया (Tanzania)के डेसमंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया(Desmond arrested from Delhi).आरोपी ने पुलिस पर हमला(attack on police) करके भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे लोगों के सहयोग से उसे पकड़ा गया.

Bilaspur Police arrested Tanzania  drug supplier
दिल्ली में पकड़ाया तजांनिया का चिट्टा स्पलायर

बिलासपुर: चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ के आधार पर तलाई पुलिस (Talai Police) ने इस नशीली सामग्री की सप्लाई करने वाले तंजानिया (Tanzania)के डेसमंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया (Desmond arrested from Delhi). आरोपी ने पुलिस पर हमला (attack on police) करके भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे लोगों के सहयोग से धर दबोचा. बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को लेकर तलाई पहुंची.आरोपी झंडूता कोर्ट ( Court) में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया.


जानकारी के अनुसार तलाई पुलिस ने हाल ही में मोटर साइकिल सवार दो युवकों महेंद्र व सचिन को 15 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि यह नशीला पदार्थ दिल्ली में तंजानिया के एक विदेशी से खरीदा था. पूछताछ के दौरान तंजानिया निवासी डेसमंड ने हेलमेट से पुलिस पर हमला करते हुए से भागने का प्रयास किया. इस दौरान हेड कांस्टेबल सुरेंद्र व कांस्टेबल विपिन के हाथों में चोट आई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया.

डेसमंड के खिलाफ कुल्लू जिले में भी एक मामला दर्ज है. इसके चलते वह जेल में रहा और उसकी पहचान महेंद्र से हुई थी. पुलिस अधीक्षक एसआर राणा (Superintendent of Police SR Rana) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह प्रदेश के अन्य जिलों और राज्यों में नशे की सप्लाई किसे करता था. खुलासा होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में गिरा बिजली उत्पादन, पड़ोसी राज्यों पर बढ़ी निर्भरता

ABOUT THE AUTHOR

...view details