बिलासपुर: चिट्टे के साथ पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ के आधार पर तलाई पुलिस (Talai Police) ने इस नशीली सामग्री की सप्लाई करने वाले तंजानिया (Tanzania)के डेसमंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया (Desmond arrested from Delhi). आरोपी ने पुलिस पर हमला (attack on police) करके भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे लोगों के सहयोग से धर दबोचा. बुधवार को पुलिस टीम आरोपी को लेकर तलाई पहुंची.आरोपी झंडूता कोर्ट ( Court) में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
जानकारी के अनुसार तलाई पुलिस ने हाल ही में मोटर साइकिल सवार दो युवकों महेंद्र व सचिन को 15 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि यह नशीला पदार्थ दिल्ली में तंजानिया के एक विदेशी से खरीदा था. पूछताछ के दौरान तंजानिया निवासी डेसमंड ने हेलमेट से पुलिस पर हमला करते हुए से भागने का प्रयास किया. इस दौरान हेड कांस्टेबल सुरेंद्र व कांस्टेबल विपिन के हाथों में चोट आई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया.