हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC बस में नशे की खेप ले जा रहा था युवक, SIU टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार - नशा

बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक युवक से 11.79 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 8, 2019, 11:53 AM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 11.79 ग्राम हेरोइन बरामद की है. युवक की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने बुधवार रात छडोल के पास नाका लगाया हुआ था. इसी दौरावन पुलिस ने सरकाघाट की ओर जा रही एचआरटीसी बस को तलाशी के रोका. इसी बीच बस में बैठा एक युवक पुलिस को देखकर घबराने लगा. जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली और उससे 11.79 ग्राम हेरोइन बरामद की. आरोपी की पहचान निखिल कुमार (19) पुत्र डिमू राम निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई के अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढे़ं-ब्यास नदी में गिरी कार, 2 युवक बीच नदी में फंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details